4th Phase Loksabha Election: आज भारत के 96 लोकसभा सीटों के लिए, जनता ने किया मताधिकार का प्रयोग

4th Phase Loksabha Election
4th Phase Loksabha Election

4th Phase Loksabha Election: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण आज अर्थात 13 मई, सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुआ। इस चौथे चरण में 10 राज्य एवं एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को मिला कर कुल 96 सीटों पर आज के दिन मतदान होगा। 4th Phase Loksabha Election में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सभी सीटों में मतदान होगा।

कहाँ कितनी सीटों पर मतदान?

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के 5 सीटों में 1 सीट पर, बिहार की 40 सीटों में से 5 सीट पर, महाराष्ट्र के 48 सीटों में 11 सीट पर, झारखंड की 14 सीटों में से 4 सीट पर, मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 8 सीटों पर, ओडिशा की 21 सीटों में से 4 सीट पर, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 8 सीट पर, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 13 सीट पर, व तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सभी सीटों में आज चौथे चरण में मतदान हुआ।

4th Phase Loksabha Election: आज 379 सीटों पर पूरी तरह समाप्त होंगे चुनाव

इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 175 सीटों व 147 सदस्यीय व ओडिशा के विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान होगा। चौथे चरण के समाप्त होते ही देश के 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव पूरी तरह  से खत्म हो जाएगा। इस चरण के बाद राष्ट्र के कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर चुनाव पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा, व बचे हुए तीन चरणों में 163 सीटों का चुनाव होगा। 

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में…

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में करीब 71 सीटों मे चुनाव हुआ था जो 29 अपैल 2019 को हुआ था। हालांकि इस चरण में भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद साक्षी महाराज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी की महुआ मोइत्रा के साथ बड़ी हस्तिया इस बार चुनावी मैदान पर उपस्थित है, इसलिए यह लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव से तगड़ा होने वाला है।

बीजेपी लड़ रही 70 सीटों पर

सूत्रों के अनुसाए इस चौथे चरण में बीजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इंडिया गठबंधन में देखें तो कांग्रेस 61 सीट पर, व उनके सहयोगी आरजेडी 3, सपा 12 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) 4 सीट पर, क्षेत्रीय दलों में वाईएसआर कांग्रेस 25 सीट पर, बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी 17 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 3 सीट और अन्य सहयोगी 6 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, इसके अलावा बीजेडी 4, बीआरएस 17, टीएमसपी 8 और ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के 3 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में नजर आएंगे।

4th Phase Loksabha Election
image credit: Election Commission of India

पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे: प्रधानमंत्री

चौथे चरण के शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से अपील करते हुए कहा की “यह चुनाव के पर्व का आज चौथा चरण है जिसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होना हैं, और मुझे विश्वास है की आप सभी इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर सभी हिस्सा लेंगे। आइए, हम सभी मिलकर अपने कर्तव्य को निभाए और लोकतंत्र को सुरक्षित व मजबूत हाथों में दे।

1.92 लाख मतदान केंद्र

इस चरण के दौरान इन सभी राज्यों में कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे, जिनमें 8.97 करोड़ पुरुष है व 8.73 करोड़ महिलाएं हैं। वही अगर प्रत्याशियों की बात करे तो चौथे चरण में कुल 1717  प्रत्ययाशी मैदान में उतरे हुए हैं। मतदाताओ के लिए कुल 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं व पानी, नीबू पानी, एम्बुलेंस व डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें कई उपकरणों व विलचेयर की भी व्यवस्था की गई हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर देखे तो यह 2024 का चुनाव दिलचस्प होनेवाला हैं क्योंकि 2009 में बीजेपी को 10 सीटें व कांग्रेस को 50 सीटें प्राप्त हुई थी, और हम अगर 2014 के चुनावों को देखे तो बीजेपी 38 सीटें जीती थी वही कांग्रेस को सिर्फ3 सीटें ही प्राप्त हुई। 2019 के चुनावों पर नजर डाले तो बीजेपी 89 सीट पर चुनाव लड़ कर 42 सीटें जीतने में सफल रही थी व कांग्रेस 85 सीट पर चुनाव लड़कर सिर्फ 6 सीट ही हासिल कर पाई थी वहीं वाईएसआर कांग्रेस 22 सीट, बीआरएस 9 सीटें ही हासिल कर पाई थी।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top