Bangkok Bus Fire: बस में लगी भीषण आग, बस में छात्र और शिक्षक थे सवार, 23 लोग लापता

Bangkok Bus Fire
Bangkok Bus Fire, image captured from video

Bangkok Bus Fire: थायलैंड के बैंकॉक शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें एक स्कूल बस में आग लगने से 25 बच्चों के साथ शिक्षक भी आग की चपेट में आ गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर उथाई थानी प्रांत से चली थी। उत्तरी बैंकॉक उपनगर में एक राजमार्ग पर चलते समय इसका टायर फट गया और ये बैरियर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसे लगी बस में आग?

यह भीषण हादसा (Bangkok Bus Fire) बाहरी बैंकॉक में हुआ है जब एक स्कूल बस जिसमें 44 बच्चों के साथ कुछ शिक्षक भी एक स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे तभी उत्तरी बैंकॉक उपनगर में एक राजमार्ग पर चलते समय इसका टायर फट गया और ये बैरियर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। टक्कर खाने के बाद बस में आग लग गई। यह आग इतनी ज्यादा तेजी से लगी की कुछ ही देर में बस से लंबी-लंबी लपटे निकले लगी और बच्चों और शिक्षकों का निकलना मुश्किल हो गया और इस हादसे में उनकी मृत्यु हो गई।

Bangkok Bus Fire: भयानक वीडियो हो रहा है वायरल

परिवहन मंत्री सुरिया जुंगरुंगरूंगकिट ने कहा की शुरुआती जांच में यह पता चला है की Bangkok Bus Fire हादसे में बस का टायर फट गया था। इसके बाद बस में आग लग गई। जब बस पर आग लगने लगी तब कुछ बच्चे आग की लपटों को पार करने में सक्षम रहे और निकल पाए, परंतु  उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली इसके चलते वे इधर-उधर भटकते रहे वहीं बाकी बच्चे और शिक्षक उसी आग में झुलस गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना का एक बहुत ही भयानक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर किसी इंसान का दिल दहल जाएगा और उसकी रूह कांप जाएगी।

यह भी पढें: 1968 को भारतीय वायुसेना का विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त, 56 साल बाद मिले 4 सैनिकों के शव

गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा

Bangkok Bus Fire पर गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि “हमे पता चला है की एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई जिसमें एक बस दोपहर को आग की चपेट मे आ गई है। अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सके हैं क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि बस चालक बच गया है लेकिन शायद वह भाग गया है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।”

हादसे में 23 लोग लापता

Bangkok Bus Fire की घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की पूरी बस आग की चपेट में आ गई थी, और काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार सड़क पर खड़ी बस से निकल रहे थे। छात्रों की उम्र और अन्य विवरण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने बताया की आग संभवतः तब लगी जब बस का एक टायर फट गया और वाहन सड़क के बैरियर से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, बस में सवार छात्र प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के थे।

हादसे में 23 लोग लापता बताये जा रहे हैं इनमें तीन शिक्षक और 20 छात्र शामिल हैं। बस में लगी आग इतनी भीषण थी की बस में आग लगने के घंटों बाद तक बचावकर्मी और अधिकारी उसके अंदर नहीं जा सके थे। उसमें से गर्म धुये के गुब्बारे उड़ रहे थे और आग की लपटे कम होने का नाम नहीं ले रही थी।

नहीं हो पा रही शवों की पहचान

आग इतनी ज्यादा थी की उसमे जुलसे शिक्षक और बच्चों के शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी और यह हादसा दोपहर 12 बजे के आस-पास ही हुआ है। बचावकर्मियों ने बताया, बस की बीच वाली और पिछली सीट पर अधिकांश शव पाए गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि बस के अगले हिस्से में आग लगी थी। बस में कुल 44 लोग सवार थे जिनमे 39 विद्यार्थी थे और 5 शिक्षक थे।

हादसे पर शोक वक्त करते हुए थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि “सरकार चिकित्सा खर्चों का ध्यान रखेगी और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा प्रदान करेगी।”

यह भी पढें: बेटे ने माँ के साथ किया नरभक्षी जैसा व्यवहार, हत्या के बाद शरीर के अंगोंं को कड़ाही में तलकर खाया

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top