Kanpur age Reversal Scam: दम्पति ने “इज़रायल निर्मित टाइम मशीन” द्वारा बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों

Kanpur age Reversal Scam
Kanpur age Reversal Scam, image via: social media

Kanpur age Reversal Scam: आजकल लोगों को ठगने के लिए अपराधी नए नए रास्ते ढूंढते रहते हैं कभी मोबाईल के द्वारा यह काम किया जाता है तो कभी चिट फंड के जरिए और अब तो ठगों ने CJI को भी नहीं छोड़ा है, CJI के नाम से भी ठग पैसे मांग रहे हैं। पर अब कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ठगों ने बुजुर्गों को जवान बनाने का वादा करके करोड़ों की ठगी की है।

Kanpur age Reversal Scam: 35 करोड़ रुपये की ठगी

यह Kanpur age Reversal Scamउत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहाँ एक दंपति ने बुजुर्गों को जवान बनाने का वादा कर के 35 करोड़ रुपये की ठगी की है इस दंपति ने दर्जनों बुजुर्गों को ठगा है, उन्होंने अपने ग्राहकों से वादा किया कि उनके पास “इज़रायल निर्मित टाइम मशीन” है जिसके द्वारा वे 65 वर्ष के बुगुर्गों को भी 25 वर्ष के लड़के बना देती है। सभी यह खबर सुनकर थोड़ा हैरान भी हुए और कुछ लोगों को यह एक फिल्म ‘बंटी और बबली’ जैसे ही मिलती-जुलती कहानी लगी।

लोगों में जवान रहने की ललक

आज के समय में हर कोई हमेशा जवान बने रहना चाहता है, जिसका फायदा उठाकर कानपुर के एक कपल ने करोड़ों की ठगी कर डाली। हम एक ऐसे जीव है जिन्हे जीतना भी चाहे क्यू ना दें दो वो हमारे लिये कम ही होता है। वैसे ही सुंदरता कितनी भी हो सभी लोग और सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाते है वैसे ही बुजुर्ग लोगों को जवान होने की ललक होती है परंतु यह संभव नहीं है क्योंकी जो प्रकृति है उसे बदलना नामुमकिन होता है।

टाइम मशीन का किया दावा

ऐसे ही इच्छा रखने वाले भोले-भाले लोगों को एक कपल राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने बुजुर्ग से जवान होने का झासा देकर करोड़ों रुपया लेकर फ़रार हो गए। ऐसा इस कपल ने एक या दो लोगों के साथ नहीं बल्कि 25 से ज्यादा लोगों को ‘एंटी-एजिंग टाइम मशीन’ के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है। ये दोनों एक इजराइल-निर्मित टाइम मशीन का दावा करते थे, जो उम्र को उल्टा घुमा सकती है।

यह भी पढें: कोंडा सुरेखा के बयान पर समांथा और नागा चैतन्य ने तोडी चुप्पी, इन मशहूर हस्तियों ने भी की आलोचना, मांगनी पड़ी माफी

इस थेरेपी के नाम से दिया झांसा

इस Kanpur age Reversal Scam का शिकार बनकर 25 से ज्यादा लोगों ने अपने 35 करोड़ से ज्यादा रुपये गवा दिए हैं। धोखाधड़ी करने वाले कपल के अनुसार उनके पास एक इजराइल-निर्मित टाइम मशीन है जिसके द्वारा वे एक शुद्ध ऑक्सीजन थेरेपी से 65 वर्ष के बुजुर्गों को 25 वर्ष का बना देते हैं। कपल ने पहले सभी को एक पार्टी में बुलाया। कपल ने पार्टी में कोई भी कसर नहीं छोड़ी, पार्टी इतनी ज्यादा शानो-शौकत के साथ की गई की पार्टी पर आए सभी लोगों को लगा की कपल जो कुछ भी बता रहे हैं वे सभी सच है।

दोनों हुए रफूचक्कर

Kanpur age Reversal Scam में किराय पर रहने वाले कपल ने सभी लोगों को पहले तो यह कहकर समझाया की वे आज-कल के प्रदूषित वातावरण और प्रदूषित वायु के कारण जल्दी ही बूढ़े हो रहे हैं। कपल ने सभी को बताया की जिस मशीन के द्वारा उनकी उम्र कम कर दी जाएगी उससे वे पहले की तरह जवान और खूबसूरत हो जाएंगे वो मशीन इजराइल द्वारा निर्मित है तथा वह मशीन करोड़ों रुपयों की है।

अगर वे सभी अपनी उम्र घटाना चाहते हैं तो उनको वह मशीन मगवानी होगी जिसके लिये उन्हे रुपयों की जरूरत होगी कहकर उन्होंने सभी को पैसे देने के लिये राज़ी करवा लिया। पैसे मिलने के बाद रातों-रात कपल ने बोरिया-बिस्तर बांधा और दोनों रफूचक्कर हो गए।

कैसे आया यह मामला सामने?

इस Kanpur age Reversal Scam का पता लोगों को तब चला जब इन कपल के झासे का शिकार हुई एक महिला रेणु सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने बताया की उनके साथ एक बडे घोटाले के तहत 10.75 लाख रुपये की ठगी की गई है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सैकड़ों लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ठगे गए हैं। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और दंपति की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दुबे दंपत्ति विदेश भाग गए हैं पर इस पर कोई भी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है।

दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दुबे कपल लोगों को 10 सत्रों के उपचार के लिए 6,000 रुपये और तीन साल के रिवार्ड प्रोग्राम के लिए 90,000 रुपये का पैकेज देने की पेशकश की थी। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)(धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। लेकिन पुलिस के अनुसार भी आशंका यही जताई जा रही है की वह कपल इतने करोड़ों रुपयों के साथ देश छोड़कर विदेश भाग गए हैं।

यह भी पढें: बस में लगी भीषण आग, बस में छात्र और शिक्षक थे सवार, 23 लोग लापता

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top