Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: इस बार 2 मंजूलिका का सामना करेंगे कार्तिक आर्यन, अनएक्सपेक्टेड दृश्यों ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer,image via: IMDB

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: अजय देवगन के जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के बाद अब कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल-भुलैया-3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। भूल-भुलैया-3 का ट्रेलर बुधवार 9 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है तथा निर्माताओ ने इस ट्रेलर को जयपुर में एक भव्य इवेंट के दौरान लॉन्च किया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए कार्तिक आर्यन रवाना हुए। उनके साथ टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार भी नजर आए। आइए जानते हैं इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में और फिल्म की कास्टिंग के बारे में।

इस बार आ रही है दो मंजूलिका

भूल-भुलैया फिल्म का अगला सीक्वल Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer बुधवार को मेकर्स  द्वारा जयपुर में लॉन्च किया गया जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की एक खासियत बता दें की इस फिल्म में जो किरदार अब नज़र आएंगे वो इस फिल्म को और भी ज्यादा खास और रोमांचित बनाने वाले हैं। जहाँ एक तरफ सभी को मंजूलिका को पहचान पाना मुश्किल होगा, वहीं सभी को दो मंजूलिकाओ में से किसी एक मंजूलिका को पहचानना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता हैं।

फिल्म की कास्टिंग

इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज़, राजपाल यादव, पार्थ सिद्धपुरा, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, राजेश शर्मा, अश्विनी कलसेकर, विनीत राधाकृष्णन और कबीर नज़र आने वाले है। सबसे पहले तो सभी इस कास्टिंग से प्रभावित होने वाले हैं जिसके बाद लोगों को एक बार फिर से मंजूलिका के रूप में विद्या बालन को देखने के लिये मिलेगा साथ ही उनका साथ देने के लिये माधुरी दीक्षित मंजूलिका का किरदार निभाएंगी और भूल-भुलैया-2 की तहर कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में ही नज़र आएंगे।

किस दिन हो रही है फिल्म रिलीज?

लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की यह नवीनतम फिल्म दिवाली के त्यौहार के समय रोमांच, ठहाके, हँसी और रोमांस का एक अनूठा मिश्रण पेश करने का वादा करती है। लेकिन इन चीजों में एक ट्विस्ट होने वाला है अब आप कहंगे की वो कैसे? तो आप सभी को बता दें की यह फिल्म 1 नवबर को दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज होने वली है वही इसी दिन अजय देवगन की जबरदस्त एक्शन और धासू  फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होने वाली है अर्थात भूल-भुलैया-3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्मे स्विच होने वाली हैं। तो अब दर्शकों के लिये सबसे बड़ी मुश्किल यह साबित होने वाली है की दोनों फिल्मों में से किस फिल्म को वे दिवाली पर देखें।

यह भी पढें: अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL ने OTT में दी दस्तक, जानें कैसा रहा फिल्म का रिव्यू

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: ट्रेलर में क्या हुआ?

इन दिनों आगमी फिल्मों की चर्चाए बहुत तेजी से हो रही है जिसमे भूल-भुलैया 3 का नाम टॉप पर है। इस फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं तथा सोशल मीडिया पर रूह बाबा से लेकर मंजुलिका और फ‍िल्‍म के बाकी किरदारों को खू‍ब देखा जा रहा है। अकेले यूट्यूब पर Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer ने 3 घंटे में 30 लाख व्‍यूज समेट लिए हैं।

3 मिनट 50 सेकेंड के इस  ट्रेलर में बताया गया है की फ‍िल्‍म दिवाली पर रिलीज होगी। ट्रेलर में सबसे ज्‍यादा जगह कार्तिक आर्यन को मिली है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित से ज्‍यादा तृप्ति डिमरी को दिखाया गया है। कई और कलाकार जैसे- राजपाल यादव जो पहले भाग से फ‍िल्‍म में हैं, वह भी नजर आते हैं।

तीन मिनट पचास सेकेंड के इस ट्रेलर में मेकर्स में इतनी कॉमिडी दिखाई है कि जब हॉरर की बारी आती है तो कोई भी सीन डरावना नहीं लगता। हालांकि मेकर्स दर्शकों को कन्‍फ्यूज करने में कामयाब हुए हैं और आखिर तक यह पता नहीं चलता कि मंजुलिका है कौन? विद्या बालन या फ‍िर माधुरी दीक्षित। ट्रेलर का डिस्क्रिप्शिन कहता है- हवेली का दरवाजा खुला एक बार फ‍िर… रूह बाबा और मंजुलिका की लड़ाई में होगी किसकी जीत और किसकी हार। अब यह तो फ‍िल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा।

कैसा रहा फिल्म के ट्रेलर का रिव्यू?

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer को देख कर सभी दर्शकों का यही कहना है की फिल्म के ट्रेलर में जो भी सीन्स दिखाया जा रहा है उन्हे इस सीन्स का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और वेसे भी सभी दर्शकों को फिल्म के आए दोनों सीक्वल ने पहले ही अपना दीवाना बना ही लिया था तो अब यह फिल्म कैसे ही चूक जाती। फिल्म का तो पता नहीं पर इसके ट्रेलर डायलॉग और इसके सीन्स ने अभी से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। दर्शकों के अनुसार निर्माताओ ने जैसा सोचा था फिल्म उतनी ही कन्‍फ्यूजन से भरी हैं।

फैंस बता रहे हैं दोनों ही दृश्यों को अनएक्सपेक्टेड

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer में कुछ सीन लोगों को अभी से याद हो गए हैं जैसे संजय मिश्रा का वह डायलॉग, ‘नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे साला’ लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। मजनू भाई की आइकोनिक पेंटिंग ट्रेलर में दिखी जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस दोनों ही दृश्यों को अनएक्सपेक्टेड बता रहे हैं, अर्थात उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था इस तरह का दृश्य उन्हें देखने को मिला है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer में मजनू भाई की पेंटिंग और ‘नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे’, डायलॉग फेमस हो गया है। फिल्म रिलीज होने के पहले ही दर्शकों ने इस डायलॉग और सीन को याद कर लिया है और अपने पसंदीदा डायलॉगो के लिस्ट में शामिल कर लिया है।

यह भी पढें: 10वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है इस पर विश्लेषकों की राय

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top