Isha Ambani: ईशा ने बिखेरा अपना जादू, जानिए किस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Isha Ambani
Isha Ambani, image via: social media

Isha Ambani: महिलाएं आज के जमाने में कुछ भी कर सकती हैं और वे किसी भी कामयाबी को हासिल कर सकती हैं चाहे उनके जीवन में कैसी भी तरह की मुश्किलें क्यों ना आए, वे इन सभी से परे अपनी दुनिया में मस्त रहती हैं और कुछ ना कुछ जरूर करके दिखाती हैं जिसका ही जीता जागता सबूत हाल ही में Isha Ambani बन चुकी हैं जिन्हे हाल ही में Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में Icon of the year से सम्मानित किया गया है जिसमे सभी का कहना व यह मानना है की इस अवॉर्ड का हकदार उनके अलावा कोई और हो ही नहीं सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

Harper’s Bazaar Women of the Year Awards में लिया हिस्सा

19 अक्टूबर अर्थात शनिवार को मुंबई में Harper’s Bazaar Women of the Year Awards इवेंट हुआ जिसमें भारत की एक से बड़कर एक कलाकार और खूबसूरती की मल्लिकाओ ने हिस्सा लिया तथा इस इवेंट में फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य की दुनिया में जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं को भी  सम्मानित किया गया। इस ग्रैंड इवेंट में Isha Ambani, गौरी खान, अनन्या पांडे, कृति सेनन जैसे कई सितारे शामिल हुए और उन्हें खास सम्मान मिला लेकिन इनमे से एक ईशा अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिखाया की सभी उनके फ़ैन हो गए।

ऐसे किया लोगों को दीवाना

दरअसल उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिये अपनी क्लासी फैशन चॉइस को फ्लॉन्ट करते हुए ब्लैक एंड वाइट कलर का ग्लैमरस ऑउटफिट चुना था, जिसकी कीमत ₹9 लाख रुपए आकी गई है जिसमे वे बेहद ही आकर्षित लग रहीं थी। उनके ऑउटफिट के साथ साथ उन्होंने जिस तरीके से प्रसशंकों के बीच एंट्री ली, वो अंदाज़ सभी को बहुत ही पसंद आया। उन्होंने अपने अदा, लुक और ऑउटफिट स्टाइल स्टेटमेंट से वहाँ उपस्थित सभी प्रसंशकों का दिल जीत लिया जिससे सभी के जुबान पर केवल ईशा अंबानी का ही नाम आ रहा था।

यह भी पढें: फिल्म के ट्रेलर ने रचा इतिहास, रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स को जोड़ा रामायण से

कौन है Isha Ambani?

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani है। ईशा और उनके जुड़वा भाई आकाश का जन्म IVF की सहायता से 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2018 में पीरामल ग्रुप के ईडी आनंद पीरामल से शादी की थी जिसके चार साल बाद, 19 नवंबर 2022 में, उन्हें जुड़वां बच्चे हुए जिसमे उन्हे एक बेटा कृष्णा है और दूसरी बेटी आद्या है।

उनके यह दोनों बच्चे जुड़वां हैं और उनके यह बच्चे भी IVF की सहायता से ही हुए हैं। 32 वर्षीय Isha Ambani ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। बाद में उन्होंने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई की।

ईशा अंबानी क्या करती हैं?

फिलहाल ईशा पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और पीरामल फार्मा लिमिटेड की चेयरपर्सन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे नंदिनी पीरामल ग्रुप के आईटी और मानव संसाधन विभागों का नेतृत्व भी करती हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए मैकिन्से एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया। भाई आकाश अंबानी के जियो चेयरमैन बनने के बाद, ईशा अंबानी को रिलायंस के रिटेल वेंचर (Reliance Retail Ventures Ltd) की कमान सौंपी गई थी। 2016 के लैक्मे फैशन वीक में, उन्होंने ऑनलाइन फैशन रिटेलर, AJIO लॉन्च किया, जो उनके द्वारा प्रबंधित रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी है। वे ज्यादातर मीडिया से दूरी बनाकर ही रखती हैं।

किस-किस को मिला अवॉर्ड?

Isha Ambani
Isha Ambani, image via: social media

अपनी कामयाब से उपस्थित कई कलाकारों को Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमे सिलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर और आंत्रप्रेन्योर गौरी खान ने Isha Ambani को Icon of the year के अवॉर्ड से सम्मानित किया व इस इवेंट में अनन्या पांडे को  Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में ‘Spotlight Actress of the Year’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया इस दौरान ब्लैक इवनिंग गाउन में ग्लैमरस दिख रहीं अभिनेत्री ट्रॉफी थामे हुए बेहद खुश नजर आईं।

इस इवेंट में फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ‘All We Imagine as Light’ के लिए Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप चुना गया और उन्हे अवॉर्ड से सम्मानित किया जिसमे उन्होंने अपने ग्लैमर लुक से सुर्खिया बटोरी वही अभिनेत्री कृति सेनन को Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में ‘Best Actress’ और अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी को इस इवेंट में ‘Best Interior Designer’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।   

अवॉर्ड मिलने पर क्या कहा ईशा ने?

अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी जताने के साथ उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी माँ नीता अंबानी और बेटी आद्या को समर्पित करते हुए कहा की “मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी आद्या को समर्पित करना चाहूंगी, जो मुझे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। धन्यवाद, माँ, चलने के लिए ताकि मैं दौड़ सकूँ। यह अवॉर्ड वास्तव में आपकी वजह से है। ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल और Jio Platforms की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके नेतृत्व में, रिलायंस रिटेल एशिया के शीर्ष-10 रिटेलर्स में एकमात्र भारतीय रिटेलर है।

ऐसा माना जाता है की वे बिजनेस वुमैन के साथ-साथ एक अच्छी माँ भी हैं। ईशा अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के दृष्टिकोण और प्रभाव की निगरानी में सक्रिय रूप से शामिल हैं और बच्चों और महिलाओं के साथ काम करने वाले इस फाउंडेशन के कार्यों में निकटता से जुड़ी हुई हैं। Harper’s Bazaar Women of the Year Awards यह प्रोग्राम अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जिससे ईशा अंबानी के एक बिजनेस लीडर और एक फैशन आइकन के रूप में शामिल हुईं।

यह भी पढें: बेटे ने माँ के साथ किया नरभक्षी जैसा व्यवहार, हत्या के बाद शरीर के अंगोंं को कड़ाही में तलकर खाया

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top