Chhattisgarh Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए बस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपडेट दिया है कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है. इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत बताई जा रही है. हालांकि शुरुआत में आधिकारिक तौर पर 11 लोगों के मरने की खबर दी गई थी.
Chhattisgarh Bus Accident को लेकर PM मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है. जिन लोगों ने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने में लगा हुआ है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत स्थिर
बस हादसे पर डीएम ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि कुम्हारी में केडिया डिस्टिलर्स के मजदूरों को ले जा रही एक बस रात करीब 8.30 बजे खाई में गिर गई. 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 14 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत स्थिर है. मरीजों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान की जा रही है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Chhattisgarh: On Durg bus accident, DM Richa Prakash Chaudhary says, "In Kumhari, a bus carrying the labourers of Kedia Distillers fell into a ditch at around 8.30 pm. 12 people have been confirmed dead. 14 others are admitted to the hospital and undergoing treatment…… pic.twitter.com/AT3PBvZ1Ev
— ANI (@ANI) April 9, 2024
CM साय ने भी बस हादसे पर जताया दुख
सीएम साय ने भी बस हादसे पर दुख जताया था और कहा था कि हादसे में घायल लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है और प्रशासन घायल लोगों की देखभाल में जुटा हुआ है.
दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 9, 2024
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये
सभी घायलों को एम्स, एपेक्स ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, केडिया डिस्टिलरी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी और घायलों का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है. टॉर्च और मोबाइल फोन की मदद से रेस्क्यू जारी है. बस में कुल 40 लोग सवार थे. मौतों की संख्या भी बढ़ सकती है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे, हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. शुरुआत में हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर थी. बाद में चार और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे वह मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ‘मुरुम’ मिट्टी की खदान में एक गड्ढे में गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोगों को ले जा रही बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी ‘मुरुम’ खदान में गिर गई.
शहर के पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि बस नीचे गिरने के बाद पलट गई है और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा
#WATCH | Raipur: After meeting victims of the Durg bus accident, Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "Whatever happened is unfortunate. All of them were labourers of the Kedia Distillery and were leaving on a bus when the accident took place. On both sides of the road,… pic.twitter.com/mwhN5Exs3h
— ANI (@ANI) April 9, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ! मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 9, 2024