Rahul Gandhi 2nd Nomination: अमेठी से नहीं यहाँ से पहली बार किया राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल

Rahul Gandhi 2nd Nomination
Rahul Gandhi 2nd Nomination

Rahul Gandhi 2nd Nomination: राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का सभी को बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया।  रायबरेली की  लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस बार अमेठी से राहुल गांधी की जगह केएल शर्मा को मैदान में उतारा है।

एकजुट नजर आया गांधी परिवार

रायबरेली को बड़ा संदेश देने की कोशिश करते हुए राहुल के नामांकन के दौरान गांधी परिवार एकजुट नजर आया। राहुल गांधी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और रॉबर्ट वाद्रा भी मौजूद रहे। पिछले दो दशकों से सोनिया गांधी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.

लोगों ने लगाए ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के नामांकन से पहले रायबरेली लोकसभा सीट मे जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में एकजुट हुए लोगों ने ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाए। राहुल गांधी का विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। प्रदर्शन के चलते सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबरे सामने आयी । राहुल गांधी के नामांकन के लिए जिला कार्यालय जाने के दौरान, पुलिस बल नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने मे लगी ।

Rahul Gandhi 2nd Nomination में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल

जनता का अभिनंदन करने के लिए राहुल गांधी के साथ नामांकन जुलूस में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई । शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया। बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर वायनाड के लोगों को ‘धोखा देने’ का आरोप लगाया,उन्होंने यह भी दावा किया की  वह अमेठी की जगह रायबरेली आये हैं क्योंकि वह वायनाड से हार रहे है।

अमेठी की जनता से की जिताने की अपील

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली और अमेठी की जनता से राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अपील की। राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा के नामांकन जुलूस के रथ पर केएल शर्मा की बड़ी तस्वीर लगाई गई, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।

केएल शर्मा को अमेठी के चप्पे-चप्पे की जानकारी है

प्रियंका गांधी ने जोरों – शोरों से राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा के जुलूस मे हिस्सा लेने के साथ रायबरेली और अमेठी की जनता को भरोसा दिलाया और कहा की  केएल शर्मा को अमेठी के चप्पे-चप्पे की जानकारी है, यहा वे लोगों कर हित मे व लोगों के साथ मिल-जुलकर काम करने आए है, वे जनता से उनका समर्थन चाहते है ।   

राहुल गांधी का सामना…

कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया की राहुल गांधी को वायनाड के साथ एक और सीट से चुनाव लड़ना चाहिए।राहुल गांधी ने  2019 मे वायनाड से चुनाव जीता था पर उत्तरप्रदेश केअमेठी से हार गए थे।इस बार राहुल गांधी का सामना ,सीपीआई नेता एनी राजा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन से हुआ है । जिससे जनता बहुत उत्सुक है चुनाव के नतीजे जानने को ।

वायनाड की जनता का विचार…

वायनाड के एक व्यक्ति के विचार के अनुसार राहुल गांधी के  दो सीटों से चुनाव लड़ने मे कुछ गलत नहीं है, और दूसरे व्यक्ति के विचार के अनुसार ” अगर वह दोनों सीटों से चुनाव जीत जाते है तो अधिक संभावना है कि वह  सीट छोड़ देंगे । उन्होंने कहा, “अगर वह ऐसा करते हैं, तो यह हमें अच्छा नहीं लगेगा। वरिष्ठ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा ”राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने मे उनके फैसले में कुछ भी गलत नहीं  है ।

 26 अप्रैल को हुए थे वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव

केरल के वायनाड में लोगों की ओर से प्रतिक्रियाएं आने से पहले राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे, जिसमे कुछ लोगों ने कहा की रायबरेली सेचुनाव लड़ना कोई गलत बात नहीं है , तो वहीं कुछ लोग के विचार कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इसे गलत भी बताया।

 

 

 

 

indiahugenews.com

Scroll to Top