Vistara Airline: Vistara के एयरफेयर में हुआ 25% तक का इजाफा, कमाई वाले महीने में लगा बड़ा झटका

Vistara Airline

Vistara Airline: गर्मी के मौसम में भारत में छुट्टियाँ शुरू हो जाती हैं और बड़ी संख्या में पर्यटक देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से की यात्रा करते हैं। ऐसे में किसी बड़ी एयरलाइन द्वारा उड़ानें घटाने का असर सीधे तौर पर किराए पर दिख रहा है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा द्वारा उड़ानों में कटौती और मजबूत हवाई यात्रा मांग के कारण हवाई किराए में 20 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

भारत का विमान उद्योग कम उड़ान और अधिक मांग के दौर से गुजर रहा

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में उद्योग विशेषज्ञों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। विस्तारा से पहले गो फर्स्ट के दिवालिया होने और इंडिगो द्वारा 70 विमानों को ग्राउंड किए जाने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है क्यूंकि भारत का विमान उद्योग पहले से ही कम उड़ान और अधिक मांग के दौर से गुजर रहा है।

Vistara Airline को कमाई वाले महीने में बड़ा झटका लगा है

पायलटों और क्रू की कमी से जूझ रही एयरलाइन अपनी कुल क्षमता का सिर्फ 10 फीसदी ही परिचालन कर पा रही है इससे एयरलाइंस को कमाई वाले महीने में बड़ा झटका लगा है. अन्य एयरलाइंस ने अपने विमानों की संख्या बढ़ा दी है. इन दिनों विस्तारा एयरलाइंस रोजाना 25 से 30 फ्लाइट ही उड़ान भर पा रही है। बढ़ती मांग के कारण हवाई किराए में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है.

Vistara Airline

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में होगी बढ़ोतरी

1 मार्च से 7 मार्च की तुलना में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक किराए में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान  दिल्ली से श्रीनगर का किराया 30 फीसदी तक बढ़ गया है और दिल्ली से बेंगलुरु तक के किराए में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा दिल्ली-मुंबई रूट पर किराए में 12 फीसदी और मुंबई-दिल्ली फ्लाइट पर किराए में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये जानकारी ट्रैवल पोर्टल Ixigo द्वारा दी गई है.

ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के एयर और होटल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भरत मलिका का कहना है कि विस्तारा की उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती के कारण दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे मार्गों पर किराए में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इनके अलावा उन्होंने कहा कि हवाई किराए में बढ़ोतरी का एक कारण गर्मी के मौसम में मांग बढ़ने के साथ-साथ लागत में बढ़ोतरी भी है. उन्होंने कहा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में बढ़ोतरी होगी।

indiahugenews.com

Scroll to Top