Mumbai Ghatkopar Hoarding: तूफान से गिरा होर्डिंग, 14 मौत कई घायल

Mumbai Ghatkopar Hoarding
Mumbai Ghatkopar Hoarding

Mumbai Ghatkopar Hoarding: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को तूफान के दौरान एक कंपनी द्वारा लगाए गए बिलबोर्ड के गिरने से बहुत से लोगों की मौत व कई लोग घायल हो गए। सोमवार को तेज हवाओं और बारिश के कारण गिरे 100 फुट लंबी अवैध होर्डिंग के मालिक पर इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया था व बताया जा रहा है की मालिक पर और भी कई घोटाले के सिलसिलों में मामला दर्ज हो चुके हैं।

बिलबोर्ड के गिरने के बाद 14 लोगों की मौत

एगो मीडिया का मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, तथा बताया जा रहा है की उसके खिलाफ बलात्कार सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। मिली खबरों के अनुसार बिलबोर्ड के गिरने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए।

पूरी मुंबई में हर जगह पर छापेमारी

पुलिस को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने बिलबोर्ड के मालिक भावेश भिड़े से पूछताछ करनी चाही लेकिन सोमवार रात से ही वह गायब हो गया है और उसका  फोन भी बंद आ रहा व पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा हैं। पुलिस ने अपने सभी टीमों को उसकी तलाश में लगा दिया गया है तथा पूरी मुंबई में हर जगह पर छापेमारी की जा रही है, पुलिस के अनुसार, वह अंडरग्राउंड हो चुका है, लेकिन उनका मानना यह है की वो जल्दी ही उनकी पकड़ में आ जाएगा क्योंकि उसके ऊपर और भी कई केस दर्ज है।

सभी होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए नोटिस

BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने जानकारियों में बताया है की बिलबोर्ड की ऊंचाई अधिकतम 40 x 40 वर्ग फीट के आकार की होनी चाहिए इससे ज्यादा फिट की होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी जाती है, और बात की जाए उस होर्डिंग की तो उसका आकार करीब 120 x 120 वर्ग फीट था। BMC ने अनुमति नहीं होने के कारण एजेंसी (एम/एस ईगो) को अपने सभी होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए नोटिस जारी किया है व बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी एम/एस ईगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई व जिसके बाद BMC ने FIR दर्ज की हैं।

Mumbai Ghatkopar Hoarding
Mumbai Ghatkopar Hoarding

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान: Mumbai Ghatkopar Hoarding

ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक भावेश भिंडे है। बताया जा रहा है की यह होर्डिंग 100 फीट लंबी और 250 टन वजन वाली थी जिसके कारण पिछले साल इस होर्डिंग को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था। भिंडे पर इस साल की शुरुआत में मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज हुआ था और उसे इस मामले में उसे कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी, लेकिन भावेश की कानून टीम ने रेप के इस मामले को झूठा करार कर दिया था। पुलिस ने बताया की वह सोमवार की घटना के बाद से ही अपने परिवार के साथ फ़रार हैं।

राम कदम ने पलटवार करते हुए कहा

मुंबई में हुई इस घटना के बाद से राजनीतिक पक्षों में वाद-विवाद देखने को मिल रहा हैं। मुंबई कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है,  कि इसे अजमेरी ग्रुप ने पीएम मोदी की प्रेरणा से एशिया की सबसे बड़ी साइज और निर्माण की अवैध होर्डिंग खड़ी की थी। जिसमें बीजेपी विधायक राम कदम ने भावेश भिंडे और उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर शेयर करते हुए राम कदम ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह अवैध होर्डिंग उद्धव ठाकरे के करीबी भावेश भिंडे की थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए शोक जताया और कहा की ‘यह जो घटना हुई है वह बेहद ही दुखद है, उस हादसे जिन लोगों की मृत्यु हुई है उस खबर से मैं शोक व्यक्त करती हूँ व जिन लोगों को चोट आई है वे घायल है, उनके स्वास्थ्य और जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करती हूँ। इस घटना के आरोपियों को जल्द ही सजा मिलेगी।

CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसकी जांच कराएगी और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी व होर्डिंग गिरने की घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में पांच-पांच लाख रुपये की देने की घोषणा की तथा उन्होनें बीएमसी आयुक्त से शहर के सभी होर्डिंग का ढांचागत ऑडिट कराने को कहा भी कहा हैं।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top