Hardik Pandya: हार्दिक पर 1 मैच का प्रतिबंध

Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya: हार्दिक पर निलंबन लगा जिसके कारण वे नहीं खेल पायेगे वर्ष 2025 का पहला मैच। मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की जिसका खामियाजा Hardik Pandya को भुगतना पड़ा व उन्हे चुकाना पड़ेगा 30 लाख रुपये का जुर्माना। मुंबई का इस सीजन अब कोई मैच नहीं बचा है और टीम ग्रुप चरण में अपने सभी 14 मैच खेल चुकी है, ऐसे में हार्दिक पर यह निलंबन अगले मैचों के लिए उपयुक्त होगा।

BCCI ने Hardik Pandya पर लगाया प्रतिबंध

मुंबई को MI vs LSG के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों 18 रन की शिकस्‍त मिली। वहीं MI के कप्‍तान के रूप में Hardik Pandya के लिए IPL 2024 का अंत भी बेहद निराशाजनक रहा। MI का इस सीजन का सफर काफी निराशाजनक रहा और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच में ही जीत हासिल कर सकी। धीमी ओवर गति के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है व पांड्या पर एक मैच का निलंबन भी लगाया गया है।

सीजन में मुंबई की यह 10वीं हार

बताया जा रहा है की इस सीजन में MI की धीमी ओवर गति की तीसरी बार बड़ी गलती होने के कारण इस पर कड़ी कारवाही की गयी। जिसका हरजाना MI के कप्तान हार्दिक को भरना पड़ेगा। जहां हार्दिक की मुश्किले खत्म नहीं हुई वही टीम को इतना बड़ा झटका मिला है। मौजूदा सीजन में मुंबई की यह 10वीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही, MI vs LSG इस IPL 2024 के 67वें मैच में 17 मई को भिड़े थे, जिसमें MI को हार का सामना करना पड़ा।

Allrounder की भूमिका टीम में Hardik Pandya

Hardik Pandya ने अपना पहला T20I मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में और वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2016 में खेला था, जिसमें उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की। हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो दाहिने हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर और दाहिने हाथ के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और इस कारण उन्हे Allrounder की भूमिका टीम में निभाने का मौका दिया जाता हैं।

IPL का हार्दिक के प्रतिबंध पर बयान

IPL का हार्दिक के प्रतिबंध पर यह बयान आया है की “चूकि न्‍यूनतम ओवर रेट संबंधित आईपीएल आचार संहिता में यह मुंबई इंडियंस का सीजन में तीसरा अपराध है। हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा और टीम के अगले मैच में उन पर प्रतिबंध लगाया गया।”

इस साल के IPL में यह एकलौता प्रतिबंध नहीं

MI के कप्तान हार्दिक को लगने वाला प्रतिबंध इस साल के IPL में एकलौता प्रतिबंध नहीं है, इसके अलावा भी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर यह प्रतिबंध IPL आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया गया था जिसके कारण  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच नहीं खेल पाए थे।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top