Ebrahim Raisi: ईरान के सरकारी मीडिया ने Ebrahim Raisi की मौत की घोषणा की

Ebrahim Raisi
Ebrahim Raisi

Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका निधन हो गया जो की रविवार 19 मई 2023 रात को हुआ था। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है।

17 घंटे बीतने के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिला

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह दी हुई जानकारीयों मे बताया की ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलिकॉप्टर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रान्त में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, घटना के17 घंटे बीतने के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिला। 63 वर्षीय राष्ट्रपति Ebrahim Raisi के साथ-साथ हादसे में ईरान के विदेश मंत्री की भी मौत की पुष्टि कर दी गई है व बताया जा रहा है की हादसे में हेलिकॉप्टर पर सवार सभी 9 लोग भी मारे गए।

राष्ट्रपति Ebrahim Raisi को मारना मतलब सीधे जंग

ईरान के इस हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना पर इजरायल का बयान आया है की इस दुर्घटना में उनका कोई हाथ नहीं है। इजरायल कभी भी हाई-प्रोफाइल राजनीतिक शख्सियतों को नहीं बल्कि ईरान की मिलिट्री और न्यूक्लियर से संबंधित लोगों को हमेशा से टारगेट करता रहा है। ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi को मारना मतलब सीधे जंग का ऐलान करना होता है। इजराइल कभी भी उनके राष्ट्रपति को मारना नहीं चाहेंगे, अगर उन्होंने ऐसा किया तो ईरान की तरफ से भयानक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है व यह कदम युद्ध का आगाज करने जैसा होगा।

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में योगदान: PM नरेंद्र मोदी

ईरान के इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है की ” ईरान के राष्ट्रपति Dr. Syed Ebrahim Raisi के दुखद निधन से वे बेहद ही हैरान की ऐसा सब अचानक से कैसे हो गया। ईरान और भारत के संबंध काफी अच्छे हैं, उनके इस तरह से चले जाने का हमें दुख रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उनको एक अच्छे लीडर की आवश्यकता

ईरान ने अपने दो नेताओं को उस समय खोया है, जब इजराइल के साथ उसके रिश्ते टकराव की सीमा तक बिगड़ गए हैं व अमेरिका और ईरान के संबंध भी अच्छे नहीं चल रहे है। इस समय उनको एक अच्छे लीडर की आवश्यकता है, जिस पर ईरानी सरकार ने यह निर्णय लिया है, की ईरान के प्रथम उप राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबर को इस कार्यभार की अध्यक्षता सौपी जाये, क्योंकि वे एक जानकार व्यक्ति है।

हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए शोक जताते हुए कहा की मुझे उनके साथ अपनी कई मुलाकातें याद हैं, इनमें सबसे ताजा जनवरी 2024 की थी। हमनें कई बार साथ में खाना भी खाया था। उन्होंने भारत और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। ईरानी राष्ट्रपति Ebrahim Raisi और विदेश मंत्री एच. आमिर-अब्दोल्लाहियान की हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर से मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं। उनके व उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है। हम इस दुखद घटना के समय में ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।

ईरान के आठवें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी शहीद

ईरान के सरकारी मीडिया ने Ebrahim Raisi की मौत की घोषणा करते हुए उन्हें शहीद बताया है व कहा है की हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ विदेश मंत्री हौसैन अमीर अब्दुल्लाहियाान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती और रईसी की अंगरक्षक दल के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे जिनकी हेलीकॉप्टर कैश मे दुर्घटनापूर्ण मृत्यु हो गई है तथा हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया है। उन्होंने कहा की ईरान के आठवें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी शहीद हो गए, जिस पर हमे बेहद दुख व कष्ट का सामना करना पड़ रहा हैं।

पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार, पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुए इस हादसे का कोई कारण अभी नहीं बताया है. बताया गया कि इस हादसे में रईसी के साथ जिन लोगों के शव मिले हैं, उनमे राष्ट्रपति Ebrahim Raisi, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, धर्मगुरू अयातुल्ला अल हाशिम, पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मलिक रहमती और हेड ऑफ सिक्योरिटी, बॉडीगार्ड की भी मृत्यु उस हादसे में हुई है।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top