Chhattisgarh Kabirdham Accident: भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया

Chhattisgarh Kabirdham Accident
Chhattisgarh Kabirdham Accident

Chhattisgarh Kabirdham Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में सोमवार 20 मई को एक वाहन (पिकअप) के घाटी में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई। Chhattisgarh Kabirdham Accident में 18 महिलाओं और एक पुरुष मृत्यु हुई तथा तीन अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है की पिकअप में करीब 36 लोग सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। यह घटना पिकअप के पलटने की वजह से हुआ जिससे पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ।

हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई, यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ है। पिकअप में कुल 36 लोग सवार थे जो वही के ग्रामीण नागरिक थे। कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे और जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस को जब इस Chhattisgarh Kabirdham Accident की सूचना मिली तो अपने दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया तथा वहाँ पहुँच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि  इस दुर्घटना के कारणों का हम जल्द ही पता लगा लेंगे तथा इस घटना की जाँच पूरी तहर से की जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: Chhattisgarh Kabirdham Accident

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हुए एक्स पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Chhattisgarh Kabirdham Accident पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा की ”छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव: Chhattisgarh Kabirdham Accident

इस हादसे पर शोक जताते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी अपना बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा की “यह बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: Chhattisgarh Kabirdham Accident

इस Chhattisgarh Kabirdham Accident पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा की “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

छतीसगढ़ के CM सीएम विष्णुदेव साय: Chhattisgarh Kabirdham Accident

छतीसगढ़ के CM सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर कहा कि ”कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और…

कुकदूर पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार की सहायता राशि देने का वचन किया है व यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी तथा यह सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे (Chhattisgarh Kabirdham Accident) रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

गृह मंत्री अमित शाह: Chhattisgarh Kabirdham Accident

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Chhattisgarh Kabirdham Accident पर दुख जताते हुए लिखा है की  ”छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता पहुंचा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं इस हादसे की वजह जल्द ही पता चल जाएगी तथा आरोपी के सामने आते ही उस पर कारवाही की जाएगी।”

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top