Realme GT 6T 5G: Realme ने लंबे इंतजार के बाद GT सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme ने अपने फ्लैगशिप GT सीरीज को दो साल बाद भारत में लॉन्च किया है। रियलमी का यह फोन मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस रेंज में यह Redmi, Poco, Vivo के मिड बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा। इस फोन को कंपनी ने पिछले दिनों चीन के बाजार में Realme GT Neo 6 SE 5G के नाम से उतारा था।
25,000 रुपये से भी कम कीमत में आ रहा: Realme GT 6T 5G
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन 25,000 रुपये से भी कम कीमत में आ रहा है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। बताया जा रहा है की इस फोन के कपनी ने शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की सबसे खास बात इसका Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट है, साथ ही इस फोन को गेमिंग को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में कुछ बदलाव किया गया है।
Mastering the performance, sound and now price as well.
The #realmeGT6T will be available starting from ₹24,999 and #realmeBudsAir6 starting from ₹2,999
Get ready to shop.
First sale on 29th May, 12 Noon. pic.twitter.com/Kvc8RpKrA4— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
8 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस
कंपनी का ये Realme GT 6T 5G फोन 2500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है तथा इस फोन रियलमी GT 6T में 6.78-इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रेज़ोलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलती है, जो की ग्लास को सुपर प्रोटेक्टिव बनाता हैं। इसके अलावा 8 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो कि Sony LYT-600 सेंसर का है साथ ही सेल्फ़ी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 सेंसर जैसी फीचर्स इस लॉनचर में मौजूद होने वाला हैं।
Realme GT 6T स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन 9 5G Bands सपोर्ट करता है, साथ ही यह फोन IP65 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi 6 और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं। बताया जा रहा है की बजट प्राइस के हिसाब से देखें तो नए Realme GT 6T स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद iQOO Neo 9 Pro जो की ₹34999, Motorola Edge 50 Pro ₹30,999 तथा Vivo V30e ₹30,999 से कीमतों और फीचर्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं इसी सप्ताह लॉन्च हो रहा POCO F6 भी इस रियलमी मोबाइल को हिला सकता है।
फोन को 4 रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है
इस वर्जन के रैम के अनुसार इसकी प्राइस को देखा जाये तो Realme GT 6T 5G फोन को 4 रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट का रेट 24,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी कर रेट 26,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 12जीबी+256जीबी का प्राइस 29 ,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी का रेट 33,999 रुपये है। इस फोन को 29 मई से शॉपिंग साइट अमेजन व कंपनी वेबसाइट सहित रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
ब्राइट कॉन्ट्रॉस्ट और मैट मेटल टेक्सचर डिजाइन
रियलमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Google Gemini AI फीचर को सपोर्ट करता है। अगर बात की जाये फोन के डिजाइन को तो यह नैमो मिरर डिजाइन में आता है, इसमें ब्राइट कॉन्ट्रॉस्ट और मैट मेटल टेक्सचर डिजाइन दी गई है। फोन ड्यूल टेक्स्चर डिजाइन में फोन ड्यूल कैमरा कटआउट और ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। नीचे की तरफ से सिम ट्रे, टाइप सी चार्जिंग और स्पीकर का ऑप्शन दिया है, साथ ही राइट साइज पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि टॉप में कुछ सेंसर और एआर ब्लास्टर दिया गया हैं।
फोन दो कलर ऑप्शन फ्ल्यूड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन
Realme फोन 5500mAh बैटरी साइज के साथ आता है लेकिन इसके बाद भी फोन का वजन 191 ग्राम रखा गया है, जो काफी बेहतर है। फोन के एज कर्व्ड डिजाइन में आ रहा है, फोन दो कलर ऑप्शन फ्ल्यूड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन में आ रहा है व साथ ही इस फोन की थिकनेस 8.65mm बताई जा रही है। Realme GT 6T 5G मोबाईल के बारे में कंपनी का कहना है की इस वर्जन में सभी को काफी एग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलेगा।