Virat Kohli: आईपीएल में हार के बाद Kohli निराश, मैच से पहले मिली थी धमकी

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: कल 22 मई बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर आईपीएल 2024 का मैच हुआ। जिसमे आरसीबी को आईपीएल 2024 से अलविदा कहना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट की जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दमदार खेल को समाप्त कर दिया।

हार के बाद Virat Kohli निराश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल में इस हार के बाद Virat Kohli निराश लगते हैं, वह 15 मैचों में 741 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रहे। RCB का आईपीएल 2024 खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। IPL में एलिमिनेट होने के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया जो की भावुक था।

ऐसे जाहीर की निराशा

RCB ने अभी तक सिर्फ लखनऊ को ही प्लेऑफ में हरा पाया है। वहीं विराट ने स्टंप्स के बेल्स को गिरकर निराशा जाहीर की। RCB ने कल के मैच में 6 मैचों की लगातार जीत के बाद हार का सामना किया। फिर भी Virat Kohli के इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रनों के कारण उन्हे ऑरेंज कैप मिला है।

विराट के नाम अब तक 8 शतक

राजस्थान रॉयल्स ने 27 अप्रैल 2024 को लखनऊ सुपर जॉएंट्स को हारने के बाद वह कल 22 मई  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है। RCB के पूर्व कप्तान यानि की Virat Kohli ने 552 वें आईपीएल मैच में यह मुकाम हासिल किया है। उनके नाम अब तक 8 शतक और 55 अर्धशतक है।

विराट कोहली को मिली धमकी

आईपीएल 2024 RR और RCB के मैच से पहले विराट कोहली को अहमदाबाद में धमकी मिली जिससे आरसीबी ने अपना एकमात्र प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया था। इसके बाद मैच से पहले कई प्रेस कॉन्फ्रेंस को टालना पड़ा। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने विराट कोहली की सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका थी।

चार लोग गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार लोगों को गिरफ्तार किया और चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी ली। उन चारों की तलाशी के दौरान हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश बरामद किए गए। पुलिस को आतंकवादी गतिविधियों के संदेह से सोमवार की रात को अहमदाबाद एयरपोर्ट चेक किया जा रहा था।

होटल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं

पुलिस अधिकारी विजय सिंघा ज्वाला का कहना था की आरसीबी की टीम को और विराट कोहली को अहमदाबाद पहुंचने के बाद 4 संदिग्धों की गिरफ्तारियों के बारे में बताया गया। इस घटना से RCB के होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी सदस्यों के लिए होटल में एक अलग से एंट्री बनाई गई। होटल में अन्य अतिथि के लिए एंट्री उपलब्ध नहीं थी। आईपीएल से मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को भी होटल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

इस घटना की जानकारी आरआर को भी दी गई थी। अपने अभ्यास को आगे बढ़ाने में उन्हे कोई समस्या नहीं थी। RCB ने पुलिस अधिकारी को सूचित किया कि कोई अभ्यास सत्र नहीं होगा। पुलिस अधिकारी विजय सिंघा ज्वाला ने कहा वो राष्ट्रीय संपत्ती हैं और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top