Feroz Khan: अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग कर मशहूर हुए एक्टर की अटैक से मौत

Feroz Khan
Feroz Khan

Feroz Khan: आज 23 मई गुरुवार को एक्टर Feroz Khan का निधन हो गया है। फिरोज खान ने उत्तरप्रदेश के बदायूँ में आखिरी साँस ली।फिरोज बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग कर मशहूर हुए थे, जिसके बाद उनको लोग ‘फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट के नाम से बुलाते थे। उन्होंने भाबीजी घर पर हैं धारावाहिक में भी काम किया था। टीवी इंडस्ट्री के इस कलाकार की अटैक से मौत हुई। निधन की खबर के बाद टीवी जगत में शोक की लहर है। उनके मौत के बाद से परिवार वाले और फैंस में दुख और सदमा है। 

कई किरदारों में धारावाहिकों और फिल्मों में किया काम

Feroz Khan ने टीवी इंडस्ट्री ने कई किरदारों में धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। फिरोज पिछले कुछ समय से बदायूँ में रहकर कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। सोशल मीडिया के जरिए वे परफॉर्मेंस दे रहे थे। 4 मई को मतदाता महोत्सव में आखिरी प्रस्तुति दी थी जिसकी दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की। उन्होंने सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे समेत कई फिल्मों में काम किया है। शुरुआती दौर पर उन्हें भाभी जी छत पर हैं!, जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस, हप्पू की उलटन पलटन और शक्तिमान में देखा गया था। 

Feroz Khan की सोशल मीडिया में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग

आपकी जानकारी के लिए बात दे की ऐक्टर Feroz Khan के सोशल मीडिया में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जैसे कलाकार फॉलो करते है। वे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में भी बिग बी की नकल करते हुए मजेदार वीडियो बनाते थे। उनके इंस्टा रील्स को हजारों बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में देखा गया हैं।

आखिरी परफॉर्मेंस में मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

ऐक्टर Feroz Khan महानायक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री तो खूब अच्छा करतें है, वहीं उन्होंने दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र और सनी देओल जैसे कलाकारों की भी मिमिक्री की है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। फिरोज खान ने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस में अमिताभ बच्चन के अनेक डायलॉग बोलकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया था। 

निधन पर दुख प्रकट किया

Feroz Khan के निधन पर बदायूँ क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष, स्थानीय कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य, सिम्मी नाज़िर, राजीव भारती ने दुख प्रकट किया है। शो भाभीजी घर पर हैं के अभिनेता दीपेश भान का निधन 2022 में हो गया था। वह 41 वर्ष के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली। 

 

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top