Movie Crew: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड की अभिनेत्रियां फिल्मों में कमाल कर रही हैं जिसमें फिल्मों में एक्शन सिर्फ हीरो ही नहीं ये अभिनेत्रीया भी कर सकती है ऐसे ही एक Movie Crew को लेकर आए है। इसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। जिसमे अभिनेत्री तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन के साथ और भी कई हस्तिया इस फिल्म में आप को हसाएंगी। अब बॉलीवुड अभिनेत्रियां सिर्फ प्यार, मोहब्बत और रोमांस के बीच ही फंस कर नहीं रह गई हैं बल्कि और भी कुछ हट कर कर सकती हैं।
Movie Crew में किया एक्शन अभिनेत्रियों ने
अब की बार एक्शन का बोझ अभिनेताओ पर नहीं बल्कि होगा अभिनेत्रियों के ऊपर क्योंकि Movie Crew में बॉलीवुड की तीन मशहूर अभिनेत्रियां करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन लीड करती नजर आ रही हैं जिनको किसी हीरो की आवश्यकता नहीं है वे खुद ही सब कुछ सभाल सकती है।
कॉमेडी किंग कपिल भी Movie Crew में शामिल
पिछले कुछ समय से दर्शक भी लगातार इस फिल्म की रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर और रिव्यू से अंदाजा लगाया गया था की फिल्म कमाल की होने वाली है व साथ में बेहद कॉमेडी वाली भी होने वाली है क्योंकि इस फिल्म में कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई: Movie Crew
एयरहोस्टेस की लाइफ के बारे में जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें यही लगता है कि उनकी लाइफ कितनी बेहतरीन है, लग्जरी होटेल, खाना और मोटी सैलरी साथ ही देश विदेश में घूमने को मिलता है वो काफी लग्जरी लाइफ जीते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। ग्लैमर वर्ल्ड जितना बाहर से अच्छा व सुंदर दिखता है उतना ही अंदर से कठिनाइयों और संघर्षों से भरपूर होता है। Movie Crew में दिखाया गया है की इंसान मजबूरी और सपने के बीच किस तरह उलझ जाता है और ना चाहते हुए भी गलतिया कर बैठता हैं।
फिल्म की कास्टिंग: Movie Crew
Movie Crew में गीता सेठी (तब्बू) जो की एक इन-फ्लाइट सुपरवाइजर, जैस्मीन कोहली (करीना कपूर खान) जो की सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट, दिव्या राणा (कृति सेनन) जो की जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट है कोहिनूर एयरलाइंस में, साथ ही जय सिंह राठौड़ (दिलजीत दोसांझ) जो की कस्टम अधिकारी, अरुण (कपिल शर्मा) जो की स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस व गीता के पति है, पृथ्वीराज मित्तल (राजेश शर्मा) जो कोहिनूर एयरलाइंस के सीएफओ है साथ ही विजय वालिया (सास्वता चटर्जी) जो कोहिनूर एयरलाइंस के अध्यक्ष है तथा सायानंद (कुलभूषण खरबंदा) जैस्मीन के दादा के रूप में व इवान रोड्रिग्स दिव्या के पिता के रूप में नजर आये हैं।
फिल्म की कहानी: Movie Crew
Movie Crew की कहानी कुछ इस प्रकार से है की जैस्मीन और दिव्या, विजय वालिया के कोहिनूर एयरलाइंस में काम करती हैं जिसके केंद्र में हैं तीन एयर होस्टेस। इन तीनों को एयरलाइंस के 4000 कर्मचारियों समेत 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। गीता अपने पति अरुण के साथ रहती हैं, जो कुछ आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं व जैस्मीन अपने नाना के साथ रहती हैं वहीँ हरियाणा की टॉपर रह चुकी दिव्या का सपना पायलेट बनने का है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने एयर होस्टेस बनना स्वीकार किया। आर्थिक तंगी होना और उसी बीच वेतन का ना मिलने पर ये बहुत सी मुश्किलों का सामना करती है।
एयर होस्टेस अपनी जिंदगी की ढेर सारी समस्याओं को कैसे संभालती हैं?
दरअसल हुआ कुछ यू की जिस कोहिनूर एयरलाइन में ये तीनों काम करती थी वो दिवालिया होने की कगार पर है क्योंकि एयरलाइन का मालिक विजय वालिया बोरिया-बिस्तर समेटकर देश से बाहर भाग जाता है। आर्थिक तंगी चल रही थी जिसमे वेतन की कोई उम्मीद नहीं थी। ऐसे में इन्होंने एक फैसला लिया जो था तो गलत पर इनको लग रहा था की इससे इनकी जिंदगी बदल सकती है। यह फैसला क्या है? और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी की ढेर सारी समस्याओं को कैसे संभालती हैं? यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे।
Movie Crew का रिव्यू
Movie Crew को देखकर कुछ लोगों ने फिल्म को बताया अच्छा, तो कुछ ने बुरा, कुछ लोगों ने तो यह तक कहा की फिल्म समझ ही नहीं आयी। ऐसे ही कुछ रिव्यू लोगों द्वारा दिए गए है जो की इस प्रकार के हैं:-
- ‘क्रू’ की कहानी काफी कमजोर रही है। इसमें डायरेक्टर ये नहीं तय कर पाए कि वो सही मायने में दिखाना क्या चाहते हैं।
- निर्देशक राजेश कृष्णन कहानी को पास्ट और प्रेजेंट के दृश्यों के साथ रोमांचक ढंग से शुरू करते हैं। फिल्म का मूड काफी कॉमिक है और यही वजह है कि टेंशन वाले दृश्यों में मनोरंजन कम नहीं होता।
- फर्स्ट हाफ में तो पता ही नहीं चलेगा कि फिल्म में चल क्या रहा है और क्यों ही चल रहा है। कभी तो ऐसा लगेगा कि ये फिल्म बनाई ही आखिर क्यों है?
- 2 घंटे 4 मिनट के रन टाइम को नियंत्रित करने के लिए कुछ दृश्यों को जल्दबाजी में समेटा गया है।
- फिल्म के गाने तो पहले से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें आपको बड़े पर्दे पर देखने में काफी मजा आएगा. ‘नैना’, ‘घाघरा’ और ‘चोली के पीछे’ में अपनी शानदार संगीत से राज रंजोध और भर्ग आपका दिल जीत लेंगे, जिसमें दिलजीत दोसांझ और बादशाह की आवाज ने तो जान फूंक दी है।
- ‘क्रू’ की कहानी अच्छी है साथ ही इसका माहौल भी अच्छा है। निर्देशक ने बेहतरीन तरीके से फिल्म को निर्देशित किया है अगर बात की जाए इनकी कास्टिंग की तो इनमें दर्शकों को थोड़ी गड़बड़ी महसूस हुई है।
OTT रिलीज डेट और फिल्म की कमाई
Movie Crew ने बहुत शानदार परफॉरमेंस देते हुए भारत मे ₹80 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्ड वाइड ₹156 करोड़ का कलेक्शन किया। और अब अपना जलवा बिखरने OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX पर 24 मई 2024 को रिलीज कर दी गयी है।