Hardik Pandya Divorce: क्या हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच ले रहें है डिवोर्स? तलाक के बाद देनी होगी 70% प्रोपर्टी

Hardik Pandya Divorce
image credit: X

Hardik Pandya Divorce: भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के तलाक की खबरें चल रही है। हार्दिक पिछले काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं। पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की उन्हें कप्तानी मिली और इसपर जमकर बवाल हुआ। अब आईपीएल से मुंबई इंडियंस के बाहर होते ही हार्दिक निजी जीवन को लेकर Hardik Pandya Divorce चर्चा में हैं। हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविच के रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अगर तलाक हुआ तो हार्दिक को तलाक के बाद नताशा को 70 प्रतिशत प्रोपर्टी देनी होगी।

नताशा ने इंस्टाग्राम से हटाया अपना सरनेम: Hardik Pandya Divorce

हार्दिक की मुसीबतों कम होने की बजाय और बढ़ती चली जा रही है। हार्दिक के IPL मैच के बाद अब उनकी विवाहित जीवन पर लोगों ने सवाल उठान शुरू कर दिया है। हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरों ने तूल उस वक्त पकड़ा जब नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम ‘पांड्या’ हटा दिया तथा पिछले कुछ वक्त से नताशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हार्दिक के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रही हैं। जिस पर फैंस ने आशंका जताई की इन दोनों के बीच कुछ तो जरूर हुआ है फिर इन सब के बीच Hardik Pandya Divorce की खबरे सामने आयी है लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की हैं।

चीयर करती नजर नहीं आईं नताशा

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा है। IPL 2024 में वो बतौर कप्तान और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए तो वहीं IPL के दौरान उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक किसी भी मैच में उन्हें चीयर करती हुई नजर नहीं आईं। साथ ना होना व सोशल मीडिया से नताशा का अपने नाम से पांड्या सरनेम का हटा देना यही बात को आग दे रहा है की इन दोनों के बीच कुछ तो अनबन चल रही है।

Hardik Pandya Divorce
image credit: X

रिलेसनशिप की शुरुआत एक नाइट क्लब से…

बादशाह के गाने ”डीजे वाले बाबू” से फ़ेम हुई नताशा के रिलेसनशिप की शुरुआत एक नाइट क्लब के दौरान हुई जहाँ हार्दिक और नताशा इन्जॉय करने गए थे तब उनकी मुलाकात हुई थी तब नताशा नहीं जानती थी की हार्दिक एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए और उन्होंने डेटिंग की।

वर्ष 2020 में एक इंस्ट्रगरम पोस्ट से पता चला की इन दोनों ने सगाई कर ली है। इसके बाद हार्दिक ने एक निजी कार्यक्रम में नताशा के साथ शादी कर ली तथा 2020 के जुलाई में ही हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की व बताया कि वह पिता बनने वाले हैं। इसके बाद 2023 में दोनों ने पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी।

करोड़ों में है कमाई हार्दिक की

जानकारियों के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक दोनों के बीच अलगाव भी हो सकता है और अगर ऐसा होता है को हार्दिक पांड्या को नताशा को अपनी कमाई की 70 फीसदी रकम देनी होगी। बता दे की पांड्या IPL टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिलते हैं, वह कई ब्रैंड्स को प्रमोट भी करते हैं, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड A का हिस्सा हैं, जिसके लिए उन्हें पांच करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं इसके अलावा पांड्या ने मुंबई में एक अपार्टमेंट लिया जो की 30 करोड़ रुपए का था तथा उनके पास वडोदरा में एक पैंटहाउस है जिसकी कीमत भी करोड़ों में है।

बहुत सी हस्तियों को किया था डेट: हार्दिक

सूत्रों के अनुसार, हार्दिक ने नताशा से शादी करने से पहले बहुत सी हस्तियों को डेट किया था पर वे हर किसी के साथ अपने रीलैशन में श्योर नहीं थे। इन हस्तियों में सबसे पहले नाम लिशा शर्मा का आता है जिनको हार्दिक वर्ष 2016 में डेट कर रहे थे लेकिन अपने-अपने करियर पर फोकस करने के लिए दोनों ने ब्रेक-अप का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने 2017 वैलेंटायन डे के दिन ये अनाउंस किया था कि उनका ब्रेक-अप हो गया।

जिसके बाद वर्ष 2018 मे बिग बॉस 7 की फेम एली एवराम और हार्दिक के अफेयर की खबरें सामने आई थी लेकिन इनसे उनकी कुछ झड़प होने के कारण इन्होंने अलग होने का फैसला लिया फिर हार्दिक की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम आया। हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला की मुलाकात बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पार्टी में हुई थी। जिसके बाद से इनके रिलेसन की चर्चा हुई थी।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top