Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। AAP पार्टी सदस्य स्वाति मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर एकतरफा वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है। मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से भी निराशा व्यक्त की और कहा कि उनसे संपर्क करने और मामले में अपना पक्ष साझा करने के उनके प्रयासों के बावजूद उन्होंने उनके फोन और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया।
मौत की धमकियां मिल रही हैं: Swati Maliwal
AAP सांसद Swati Maliwal ने अपने साथ हुई घटना को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और स्वयं सेवकों ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, पीड़िता को शर्मिंदा करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाया है। इसके बाद मुझे बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं और इतना ही नहीं मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया गया है यूट्यूबर ध्रुव राठी के द्वारा।”
कौन है ये ध्रुव राठी?
ध्रुव राठी एक भारतीय यूट्यूबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जर्मनी के कार्लज़ूए इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जहाँ उन्होंने अक्षय ऊर्जा में अपने मास्टर की विशेषज्ञता भी पूरी की थी। ध्रुव सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने यूट्यूब चलवित्रों के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2016 में ध्रुव ने अरविंद केजरीवाल के “अप्रभावी” प्रशासन के यूट्यूबर अजय सहरावत के दावों को “बहिष्कृत” करने के बाद ऑनलाइन दृश्यता अर्जित की। ध्रुव ने कहा, “जब मैंने लोगों को अजय सेहरावत के वीडियो को बिना तथ्यों की जांच के शेयर करते देखा, तो मुझे उनके सामने वास्तविक शोध प्रस्तुत करने की आवश्यकता महसूस हुई ताकि वे सच्चाई को समझ सकें।”
आरोप लगाते हुए दिया बयान
Swati Maliwal ने दावा किया कि आप नेता और इसके वॉलटियर्स ने उनके खिलाफ जिस तरह से कथित तौर पर ‘चरित्र हनन’ अभियान चलाया, इसके बाद अब उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट करके नफरत भरे अभियान को और बढ़ाने का आरोप लगाया जिससे कारण उन्हे कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर उन्होंने चिंता जताई है। ये शर्मनाक बात है की किसी महिला सांसद को इस तरह की बाते सुननी पड़ रही हैं।
एक्स पर किया पोस्ट रेप और धमकियों के स्क्रीनशॉट
AAP सांसद Swati Maliwal ने अपने एक्स हैंडल पर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिले अपमानजनक मैसेज और रेप की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने बताया की विडियो के बाद से ही उन्हे बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं और कुछ लोगों ने तो उन्हे गंदी गालियां भी दी है। यह सब यूट्यूबर ध्रुव राठी के उस वीडियो के कारण ही हुआ है। यह सब उन्हे चरित्र हनन और शर्मसार करने की कोशिश है, यह सब Swati Maliwal का कहना हैं।
इंस्टाग्राम शॉर्ट्स पोस्ट के जरिए लगाया आरोप
बताया जा रहा है की 22 मई 2024 को ध्रुव राठी ने ”AAP vs Swati Maliwal Controversy Explained in 2 mins” नाम से एक इंस्टाग्राम शॉर्ट्स पोस्ट की थी जिसमें ध्रुव राठी की इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए स्वाति मालीवाल ने बताया की पहले तो घटना की बात स्वीकार करने के बाद पार्टी ने यू-टर्न ले लिया फिर मेडिकल (MLC) रिपोर्ट, जिसमें हमले के कारण चोटों की पुष्टि की गई थी उसे झूठा साबित कर दिया। वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी (बिभव) का फोन फॉर्मेट कर दिया गया।
आरोपी को क्राइम सीन (CM House) से गिरफ्तार किया गया लेकिन मुझे वहां जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए? एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रही, जो बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर गई. उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया? यह सब का जवाब मै AAP से माँगना चाहती हूँ।