Police in Kamalnath House: दिग्गज नेता कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, PA पर वीडियो वायरल करने का आरोप

Police in Kamalnath House

Police in Kamalnath House: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी हलचल हो रही है. छिंदवाड़ा में सियासी घमासान नए स्तर पर पहुंचता जा रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पुलिस पहुंची। बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर एक आपत्तिजनक फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था।

पुलिस के आने के बाद सेसनसनी मच गई

इसी सिलसिले में सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में आठ से दस गाड़ियों में पुलिस शिकारपुर स्थित कमलनाथ के बंगले पर पहुंची. इसकी जानकारी मिलते ही कमलनाथ समर्थक भी बंगले पर जमा हो गए. भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। उनके निवास स्थान पर पुलिस के आने के बाद से सनसनी मच गई। इधर इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर शिकारपुर पहुंचे। छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

वीडियो को वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये देने की भी बात

बंटी साहू ने शिकायत में कहा कि रविवार रात सुदेश नागवंशी ने शिकायत दर्ज कराई कि छिंदवाड़ा के आदित्य धाम निवासी सचिन गुप्ता और कमल नाथ के सहयोगी आरके मिगलानी ने एआई तकनीक से फर्जी वीडियो बनाया है। वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. फिर एक निजी चैनल की असली खबर का फर्जी वीडियो तैयार किया गया. इन झूठे और भ्रामक वीडियो को वायरल करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये देने की भी बात हुई थी. विवेक बंटी साहू ने इससे संबंधित एक कथित ऑडियो जारी करने का भी दावा किया था

Police in Kamalnath House

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने कहा कि पुलिस सचिन गुप्ता से पूछताछ कर रही है. विवेक बंटी साहू की शिकायत पर मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मिगलानी से पूछताछ करने के लिए कमलनाथ के बंगले पर गई थी. पुलिस उन्हें नोटिस देकर लौट गयी क्यूंकि उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, कुछ देर बाद वह पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे. —

केके मिश्रा ने बीजेपी पर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बीजेपी पर सवाल उठाया और कहा कि, तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद हार के डर से और कितना गिरेगी बीजेपी? रविवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर और अन्य स्थानों पर बिना सर्च वारंट के असफल छापे के बाद, सोमवार को हमारे नेता कमल नाथ जी के आवास पर पुलिस का छापा? चोर की दाढ़ी में तिनका, डरते क्यों हो? हम न अंग्रेजों से डरे हैं, न उनके गुर्गों से डरेंगे, पुलिस तो भूल जाओ, वोटिंग से पहले सेना भेज दो। हम ही
जीतेंगे.

 

indiahugenews.com

Scroll to Top