Open AI Claim: लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है ऐसे में चैटजीपीटी (Chat GPT) निर्माता ओपन ए आई (Open AI) ने बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है जिसमे कंपनी Open AI Claim कर रही है कि AI के माध्यम से इजरायली कंपनी ने भारतीय चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। कंपनी का कहना है कि उसने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रयासों को रोक दिया था। कंपनी का दावा है कि इस अभियान का टार्गेट भाजपा थी।
Open AI Claim: लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की कि गई थी कोशिश
रिपोर्ट्स के अनुसार, AI के जरिए भारत के लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश इजरायली कंपनी के द्वारा की गई थी लेकिन इसकी भनक लगते ही एक्शन लिया गया तथा 24 घंटे के भीतर ही इसे असफल कर दिया गया था। Open AI Claim ने अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट में कहा कि इजरायल के पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म ‘STOIC’ ने गाजा संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की थी।
24 घंटे के भीतर की गई कार्यवाई
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर Open AI Claim में बड़ा दावा करते हुए बताया की उसने भारतीय चुनावों पर केंद्रित गुप्त अभियानों में AI के भ्रामक इस्तेमाल को रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की, जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई तथा इजरायली कंपनी के सारे मंसूबों पर AI ने पूरी तरह पानी फेर दिया है जिससे अब लोकसभा चुनाव में कोई भी दिक्कत नहीं आयेगी और चुनाव सही तरीके से सफल होंगे।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा
लोकसभा चुनाव के पूरे होने से पहले इस घटना को हल किया जा चुका था तथा इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि “यह बिल्कुल साफ है कि भाजपा कुछ भारतीय राजनीतिक दलों द्वारा या उनकी ओर से फैलाई जा रही गलत सूचना और विदेशी हस्तक्षेप का निशाना थी और है उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया।”
इजरायल कंपनी का नाम आया सामने
Open AI ने बताया की इस ऑपरेशन से कनाडा, अमेरिका और इजरायल में अंग्रेजी और हिब्रू भाषा से आडिएंस को टार्गेट किया जा रहा था तथा उसने इजरायल से संचालित किए जा रहे ऐसे कई अकाउंट्स पर रोक लगाई, जिनसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइटों और यूट्यूब के लिए कंटेंट तैयार किए जा रहे थे। जब Open AI ने यह पता लगाया की यह सब किस अकाउंट्स, वेबसाइट से संचालित किया जा रहा है तो इसमे इजरायल कंपनी का नाम सामने आया।
सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की कि जा रही थी आलोचना
Open AI ने जानकारी देते हुए बताया की मई में अंग्रेजी भाषा से भारतीय आडिएंस को टार्गेट करना शुरू कर दिया गया तथा मई में, नेटवर्क ने ऐसे कमेंट बनाने शुरू किए, जो भारत पर केंद्रित थे। इन कमेंटस में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की आलोचना की जा रही थी, जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रशंसा की जा रही थी। कंपनी ने बताया कि हमने भारतीय चुनावों पर केंद्रित इन गतिविधियों को शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में रोक दिया था।
ऐसी गतिविधि पर कई दिनों से था शक
Open AI Claim के अनुसार बताया कि ‘इस गतिविधि पर हमें कई दिनों से शक था जिसके लिए हमने अपने ऑपरेशन का नाम Zero Zeno रखा था। यह नाम STOIC स्कूल की फिलॉसफी के मुताबिक था। हमने इजरायली कंपनी STOIC की एक्टिविटी को खत्म किया है, न कि कंपनी को। Zero Zeno के पीछे के लोगों ने आर्टिकल और कमेंट लिखने के लिए हमारे मॉडल का इस्तेमाल किया। इसे बाद में कई प्लेटफॉर्मों, खासकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, X और इस ऑपरेशन से जुड़ी वेबसाइटों पर पोस्ट किया गया।
Open AI के अनुसार…
Open AI Claim के अनुसार, कई मु्द्दों पर आधारित ऑपरेशंस के लिए कंटेंट को इस्तेमाल किया जाता था। इसमें भारतीय चुनाव, यूक्रेन में रूस का आक्रमण, चीनी असंतुष्ट, गाजा संघर्ष, विदेशी सरकारों द्वारा चीन सरकार की आलोचना, तथा यूरोप और अमेरिका की राजनीति भी सम्मिलित है।