Oath ceremony: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह स्पष्ट रूप से साबित हो गया की देश में एक बार फिर से NDA अर्थात भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। पहले की मिली जानकारियों के अनुसार 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी शपथ लेने वाले थे लेकिन अब की रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र मोदी 9 जून को अपना Oath ceremony सम्पन्न करने वाले हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है की इस समाचार में कितनी सच्चाई हैं।
नरेंद्र मोदी को चुना अपना नेता
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिलीं जिसके बाद सभी घटक दलों ने अपने समर्थन का पत्र सौंप दिया तथा NDA ने अपना नेता नरेंद्र मोदी को चुन लिया। सरकार बनने की खुशी व्यक्त करने के उपलक्ष में तथा पार्टी मीटिंग करने के लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है जिनमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएल संतोष , सोनी, दत्ता जी, अरुण जी समेत कई और भी नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Oath ceremony की तारीख
इस बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं जिससे BJP कार्यकर्ता तथा अन्य आम लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, हालांकि उनके Oath ceremony की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है जिसमें पहले 8 जून को शपथ समारोह होना था जो की अब 9 जून शाम 6 बजे होने वाला है हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई हैं।
कब हुए थे पिछले शपथ समारोह?
नरेंद्र मोदी ने पहली बार वर्ष 2014 में भारत के 14वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था तथा जिसके बाद फिर से उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ वर्ष 2019 में भी जीत हासिल की थी जिसमें वर्ष 2014 के चुनावी नतीजों के 7 दिन बाद Oath ceremony हुई थी व वर्ष 2019 के चुनावी नतीजों के करीब 10 दिन बाद शपथ समारोह हुआ था तथा अब अर्थात 2024 के चुनावी नतीजों के आने के पश्चात करीब 5 दिन बाद अर्थात 9 जून को होना तय हुआ हैं।
इस कारण बदली गई शपथ ग्रहण की तारीख
बताया जा रहा है कि शुभ मुहूर्त के चलते तारीख बदली गई है जिससे इस देश तथा जनता के होने वाले प्रधानमंत्री को शपथ के समय किसी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और नरेंद्र मोदी अपने शपथ पर पूरी तरीके से ध्यान आकर्षित कर पाएँ। बताया जा रहा है की Oath ceremony के लिए देश के सभी वरिष्ठ नेताओ, सभी कार्यकर्ताओ और कुछ विदेशी मेहमानों को भी इस शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दे दिया है तथा देश के तीसरे बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनने के लिए कई विदेशी नेताओं और आम नागरिकों ने नरेंद्र मोदी को बधाइयाँ दी हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओ ने दी बधाई
नई दिल्ली में बुधवार 5 जून को हुई बैठक में NDA के 21 नेताओं ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके मोदी को अपना नेता स्वीकार किया जिसके बाद सभी नेताओ और पार्टी कार्यकर्ताओ ने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों में उनके कार्यकाल और देश में विकास कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू को अपना त्याग पत्र सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया और साथ ही नए सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का आग्रह किया।
जेडीयू ने नई सरकार में रखी अपनी भागीदारी को लेकर मांग
Oath ceremony के पहले, बिहार में बेहतर प्रदर्शन के बाद जेडीयू की तरफ से भी नई सरकार में अपनी भागीदारी को लेकर मांग रखी जा रही है जिनमें जेडीयू की भी लोकसभा अध्यक्ष पद पर नजर है। जेडीयू की 2 कैबिनेट 1 राज्यमंत्री पद की मांग है। साथ ही उनकी रेल,कृषि और वित्तमंत्रालय पर नजर है एवं रेल मंत्रालय प्राथमिकता है, इसके अलावा सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए। इन सभी मांगों के अलावा नीतीश कुमार खुद की अगुवाई में बिहार में अगला विधानसभा चुनाव भी देखना चाहते हैं।