Pakistan vs USA: Pak हो सकता है वर्ल्ड कप से बाहर, 6 जून के मैच में खराब प्रदर्शन के चलते Pak बना उलटफेर का शिकार

Pakistan vs USA
Pakistan vs USA image via: ICC

Pakistan vs USA: 6 जून 2024 मंगलवार को ICC T20 World Cup 2024 के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डालास में Group A का मैच खेला गया। अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज World Cup का 11 वा  मैच Pakistan vs USA के बीच था। मैच का समय शाम के 9:00 बजे भारतीय समयानुसार था। अमेरिका ने पाकिस्तान पर इस मुकाबले में ऐतिहासिक और रोमांचक टक्कर दी। इस मैच के अंपायर माइकल गफ़, अल्लाहुद्दीन पालेकर थे। थर्ड अंपायर पॉल रिफ़ेल और मैच रेफरी जेफ क्रो थे।

Pakistan vs USA मैच का क्या रहा नतीजा?

World Cup 2024 में आज के Pakistan vs USA मैच में अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया। जिसमें टॉस जीतकर अमेरिका गेंदबाजी की और पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जिसके बाद अमेरिका ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 159 रन 3 विकेट खोकर बना लिए और मैच को सुपर ओवर मे खींच लाए।

सुपर ओवर का रोमांच Pakistan vs USA मैच में

सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए जिसमे अमेरिका की ओर से एरोन जोन्स और हरमीत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की, और उसी जगह पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने बहुत खराब बॉलिंग की। उसके बाद अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर ने अपनी तूफ़ानी बॉलिंग के बदौलत 19 रनों को बचा लिया, और पाकिस्तान को 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए और अमेरिका 5 रन से यह मैच जीत कर इतिहास रच दिया।

प्लेयर ऑफ दी मैच Pakistan vs USA

इसी के साथ ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच मोनांक पटेल को मिला। क्योंकि पटेल ने 38 बॉल पर 50 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। मोनांक पटेल ने अमेरिका टीम की शानदार कप्तानी भी की और अपनी टीम को जीत दिलाए।

किस-किस खिलाड़ी ने की अच्छा प्रदर्शन किया?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 43 बॉल पर 44 रन बनाए और जिसमे 3 चौकें और 2 छक्कें जमाए। वहीं पाकिस्तान के ही शादाब खान ने 25 बॉल पर 40 रन बनाने के लिए 1 चौका और 3 छक्कें जमाए। जबकि इस Pakistan vs USA मैच में अमेरिका के बल्लेबाज एंड्रीज़ गूस ने 26 बॉल पर 35 रन बनाकर 5 चौके और 1 छक्का लगाए। वहीं अमेरिका के ही एरोन जोन्स ने 26 बॉल पर 36 रन, 2-2 चौके और छक्के की मदद से बनाए। अमेरिका के नोस्टुश केन्जिगे ने शानदार बॉलिंग कर 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम – स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गॉस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

पाकिस्तान की टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

ICC T20 World Cup 2024 का ये सब से बड़ा उलटफेर हो सकता है

ICC T20 World Cup 2024 के Pakistan vs USA मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया है अब यदि रविवार को होने वाले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और अमेरिका ने USA बनाम आयरलैंड मैच में आयरलैंड को हरा दिया तो यह अमेरिका की तीसरी जीत और पाकिस्तान की दूसरी हर होगी और पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। इसके पहले भी पाकिस्तान उलटफेर के शिकार में 2022 T20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे से 1 रन से हर गया था हालाकी उस मैच से पाकिस्तान को फर्क नहीं पड़ा था।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top