Gullak Season 4 Review: आज सोनी लिव एप पर स्ट्रीम किया गया Gullak Season 4

Gullak Season 4 Review
Gullak Season 4 Review, image captured from video

Gullak Season 4 Review: मनोरंजन की दुनिया में एक बार फिर से दस्तक देने के लिए मिश्रा परिवार की एंट्री हो चुकी है। गुल्लक का सीजन 4 आज 7 जून को सोनी लिव एप पर स्ट्रीम हो चुका जिसे देखने के बाद सभी दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। गुल्लक एक शहर में मिडिल क्लास फैमिली की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाता है जो की एक सुखद परिवार की कहानी पर आधारीत है इसीलिए इस गुल्लक में यादों की खनक कभी कम नहीं होती।

गुल्लक सीजन 4 की कहानी

गुल्लक सीजन 4 की कहानी कुछ इस प्रकार से है की इस बार मिश्रा परिवार के घर के बड़े बेटे यानि की अन्नू भैया पर यह कहानी आधारित नहीं होने वाली है बल्कि छोटे बेटे अमन की कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें अमन की जवानी और इश्क की चर्चा होने वाली है। इस सीजन में होने वाले बदलावों और अन्नू और अमन की परिपक्वता के बारे में जानने के लिए ही फैंस में उत्सुकता बड़ गई थी जो आज सोनी लीव पर स्ट्रीम होने के कारण पूरी हो गई हैं।

अमन को हुआ इश्क का बुखार

गुल्लक 4 की कहानी में बताया गया है की अमन को इश्क का बुखार हो गया है, जवानी के चलते वे थोड़ा बहक गए है। अब इन्हे सुधारने और सही रास्ते पर लाने के लिए मिश्राजी अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर कुछ तिकड़म चला रहे है जो की कहानी का ट्विस्ट होने वाला है साथ ही बिट्टू की मम्मी के रोल में सुनीता राजवर निशाने पर तीर मारती है। कुल मिलाकर एक्टिंग के मामले में गुल्लक में खूब खनक सुनाई देती हैं।

गुल्लक के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी संतोष की भूमिका में जमिल खान, शांति की भूमिका में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू की भूमिका में वैभव राज गुप्त अमन की भूमिका में हर्ष मयार तथा बिट्टू की मम्मी की भूमिका में सुनीता राजवर लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे है। IMDB के ग्लोबल टॉप 250 शोज की लिस्ट में गुल्लक के 7 शोज शामिल है जबकि कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की 10 वेब सीरीज हैं जो TVF को भारत की सबसे बड़ी कंटेंट ताकत बनाता हैं।

मेकर्स ने पांच एपिसोड की सीरीज बना कर…

Gullak Season 4 Review की बात की जाए तो इस सीजन में थोड़े नये किरदारों की कमी लगी जैसे मेकर्स को चार लोगों के मिश्रा परिवार की दुनिया को थोड़ा और बढ़ाना चाहिए तथा नए किरदारों की एंट्री जैसे इस सीजन में हेली शाह जिन्होंने अन्नू की बॉस का किरदार निभाया है और अमन का दोस्त सूर्यानारायण। गुल्लक 4 की खासियत यही है कि मेकर्स ने पांच एपिसोड की सीरीज बना कर ऑडियंस को कहानी को आगे जानने वाले मोड़ पर छोड़ दिया हैं।

Gullak Season 4 Review: दर्शकों के अनुसार

Gullak Season 4 Review के अनुसार, चौथे सीजन के साथ गुल्लक की जो पुरानी खनक थी वो जरूर कम हुई है लेकिन जो पारिवारिक खट्टी मीठी नोक-झोंक के साथ यह सीजन भी बाकी तीन सीजनों के जैसा ही हसी मजाक के साथ एक नये मोड पर आ कर रुक जाता है क्योंकी इस सीजन का केवल पाँच ही एपिसोड्स होने वाला है। दर्शकों के अनुसार कहानी में कहीं-कहीं बातें बहुत खींची हुई लगती है तथा एपिसोड्स की लेंथ भी थोड़ी बड़ी हुई है। सब मिलकर यह एक कारण है की तीन सीजन के बाद इस सीजन में और क्या होगा यह देखना ही दर्शकों का लक्ष्य था।

गुल्लक 4 को मिले इतने स्टार

Gullak Season 4 Review की बात कर तो गुल्लक 4 को 5 स्टार में से 4 स्टार दर्शकों ने दिए है। पाँच एपिसोड में से दो ऐसे ‘कारण बताओ नोटिस’ और ‘छिनैती’ एपिसोड है जिससे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है तथा कभी घूस न लेने के सिद्धांत पर अडे़ रहने वाले संतोष मिश्रा का घूस देने से आयी तुनकमिजाजी का तर्क लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि सभी सीजनो की तरह इस सीजन में भी एक प्रेरणा भरी दुख में भी पॉजिटिव पहलू देखने की सीख दे जाता है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top