Shivam Dube: 9 जून 2024 रविवार को ICC T20 World Cup 2024 का 19वाँ मैच group A भारत vs पाकिस्तान के बीच हुआ, जिसमें भारत को शानदार जीत मिली। इसी बीच सोशल मीडिया पर Shivam Dube को लेकर बातें चल रही हैं। शिवम से बेहतर पारी की उम्मीद थी पर वे इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। उनके फैंस उनके खराब प्रदर्शन पर गंभीरता से कमेन्ट कर रहे हैं।
मुंबई के लिए खेलते हैं Shivam Dube
शिवम दूबे का जन्म 26 जून 1993 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। वह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। वह ऑलराउंडर होने के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नवंबर 2019 किया गया।
रिंकू सिंह के शानदार फॉर्म में होते हुए भी…
रिंकू सिंह के शानदार फॉर्म में होते हुए भी शिवम दूबे के ऑलराउंडर होने के कारण टी20 विश्व कप में उन्हे रखा गया। पहले आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण में Shivam Dube अच्छा खेल रहे थे। परंतु इस मैच में वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह नौ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए।
Shivam Dube ने कैच छोड़ा
इस मैच में पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में Shivam Dube ने मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ा। इसमें रिजवान ने बुमराह की लेंथ गेंद पर क्रॉस खेला और गेंद डीप फाइन लेग में चली गई। दुबे को कैच लेने का मौका मिला पर उन्होंने हाथ से कैच छोड़कर ये मौका गवां दिया।
कुछ खास नहीं रहा Shivam Dube का प्रदर्शन
आंकड़ें के अनुसार इस साल मई के बाद से Shivam Dube का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा । पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे 30 रन भी नहीं बना सके हैं और इस बल्लेबाज ने क्रमशः 0, 0, 21, 18, 7, 14, 0 और 3 रन बनाए हैं। ICC T20 World Cup 2024 के भारत vs पाकिस्तान मैच में भारत की टीम ने 19 ओवर में 119 रनों से शानदार अंदाज में आगाज किया। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद रोहित शर्मा की प्रधानता में भारतीय टीम को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलना है।