Movie Maharaja: 14 जून को रिलीज हुई विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर फिल्म, जानें रिव्यू

Movie Maharaja
Movie Maharaja, image via: X

Movie Maharaja: एक बार फिर से विजय सेतुपति अपने पुराने क्रूर अवतार में नजर आ रहे हैं क्योंकी उनकी एक क्रूर एक्शन-थ्रिलर Movie Maharaja आज अर्थात 14 जून को सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म के कहानी में सस्पेंस और क्रूर एक्शन को देख कर सभी को बहुत शॉक लगने वाला है तथा जैसे-जैसे आप इस फिल्म की कहानी को समझते जाएंगे उसे देख कर आपका दिमाग घूम जाएगा। फिल्म की कहानी, कास्ट, गलतियाँ व रिव्यू के बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Movie Maharaja: यह विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म

Movie Maharaja के जरिए विजय सेतुपति लंबे समय बाद एक गंभीर और मुख्य भूमिका निभाने के लिए लौटे हैं जिसे देख कर विजय के फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह का महौल बन गया है फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह का कारण एक यह भी है क्योंकि यह विजय की 50वीं फिल्म है जो की आज सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है व साथ ही फैंस ने इस फिल्म को काफी प्यार भी दिया हैं।

फिल्म की कास्टिंग

बात अगर Movie Maharaja की कास्टिंग की करें तो महाराजा फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में विजय सेतुपति (महाराजा) जो की एक पेशे से नाई हैं, ममता मोहनदास मुख्य भूमिका और अनुराग कश्यप ने सेल्वम की भूमिका निभाई है तथा साथ ही नटराजन सुब्रमण्यम जो की पुलिस ऑफिसर बने है, अभिरामी, मुनीशकांत, सिंगम पुली और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में है। हर कलाकार ने अपने किरदार को बखूबी तरीके से निभाया है जिसे देखने के बाद कहानी में खो जाएंगे तथा इन किरदारों ने फिल्म में एक अलग तरह की जान डाल दी है जिसे देख हर कोई इनके अभिनय की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

फिल्म की कहानी

Movie Maharaja की कहानी केवल एक सामान्य कहानी नहीं है अपितु इस कहानी में बताया गया है की अपने जान से भी ज्यादा प्यारी चीजों को खोने पर एक आम आदमी किस हद तक जा सकता है। फिल्म में एक नाई है जिसका नाम महाराजा है उसके घर एक दिन चोरी हो जाती है जिसके बाद नाई अपने घर में हुई चोरी का बदला लेना चाहता है।

वह रहस्यमय तरीके से पुलिस को बताता है कि उसकी “लक्ष्मी” चोरी हो गई है, जिससे पुलिस को यह समझ में नहीं आता कि यह कोई व्यक्ति है या कोई वस्तु। मायावी “लक्ष्मी” को वापस पाने की उसकी खोज शुरू होती है। अब यह चोरी कैसे हुई तथा यह ”लक्ष्मी” क्या है व एक नाई से गुंडा बनने के इस सफर का पता तो आप सभी को फिल्म देख कर ही पता चलेगा।

अच्छाई व कमियाँ

फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन हैं , फाइटिंग सीन में आपको खूब मजा आने वाला है परंतु इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स है जो आपको दुविधा में डाल देंगे जिससे आपको फिल्म में कहीं-कहीं लग सकता है कि कहानी वर्तमान में चल रही है या भविष्य में।

कहानी का पूरा सेटअप बदले पर बना है तथा फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी है, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ये आगे बढ़ती है फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ती जाएगी। फिल्म की एक यह खासियत है की जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ते हुए नज़र आती है यह आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की आगे क्या होने वाला है। एक साधारण नाई जो एक खूंखार गुंडा बन जाता है उसके पीछे क्या कहानी हैं।

फिल्म का रिव्यू

रिपोर्ट के अनुसार, Movie Maharaja में थोड़ा ड्रामा, ज्यादा एक्शन, थोड़ा थ्रीलर, ज्यादा सस्पेंस, थोड़ा क्रूरता व ज्यादा रहस्यमयी तरीकों की वजह से यह फिल्म लोगों के दिलों-दिमाद में छाई हुई है तथा यह फिल्म काफी लंबे समय के बाद विजय की लीड मूवी होने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेहद ही उत्साहित थे। बात इस फिल के रेटिंग की तो इस फिल्म को 5 स्टार्स में से 4 स्टार दिए हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top