South Africa vs Nepal: South Africa ने 1 रन से जीता मैच, साउथ अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी बने प्लेयर ऑफ दी मैच

South Africa vs Nepal
South Africa vs Nepal, England vs Oman, image via: @T20WorldCup

South Africa vs Nepal: ICC T20 World Cup 2024 का 31वाँ मैच Group D के South Africa vs Nepal के बीच हुआ। यह मैच 15 जून 2024, शनिवार को 05:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला गया। इस मैच के अंपायर जयरमण मदनगोपाल, जोएल विल्सन है। थर्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन है।

South Africa vs Nepal मैच का क्या रहा परिणाम?

इस South Africa vs Nepal मैच में Nepal ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और South Africa टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। South Africa की टीम ने 20 ओवेरों में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Nepal ने 20 ओवरो में 7 विकेट खो कर 114 रन बनाए और इस मैच को South Africa ने 1 रन से जीत लिया।

साउथ अफ्रीका की टीम – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज़ शम्सी।

नेपाल की टीम – कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, अविनाश बोहरा।

South Africa vs Nepal  मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

इस South Africa vs Nepal मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए साउथ अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं रीज़ा हेंड्रिक्स ने 49 बॉल पर 43 रन बनाकर 5 चौकें 1 छक्का मारा।

इस मैच के दौरान नेपाल की ओर से आसिफ शेख (विकेटकीपर) ने 49 बॉल पर 42 रन बानकर 4 चौका और 1 छक्का मारा। वहीं कुशल भुरटेल ने 4 ओवर में 19  रन देकर 4 विकेट लिया।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top