Vodafone Idea Limited: VI ने बैंकों से मांगा 23,000 करोड़ रुपये का टर्म लोन

Vodafone Idea Limited
Vodafone Idea Limited, image via: Elets CIO

Vodafone Idea Limited: बड़े व्यापारी अपने-अपने अंदाज से बाजारों में व्यवसाय करते है, उनका यह अंदाज तो जब उनकी कंपनी पर हुए परिवर्तनों और कुछ और नया करने के उद्देशो को देख कर पता लगाया जा सकता है इस तरह के कुछ नया करने के लिए Vodafone और Idea की सम्मिलित कंपनी VI (Vodafone Idea Limited) इन दिनों टेली कॉम मार्केट में बने रहने के उपायों पर फोकस कर रही है।

VI Reliance Jio और Airtel का मजबूती से मुकाबला करने के लिए पूंजी जुटाने के उपायों पर फोकस कर रही है जिसके लिए VI ने बैंकों के एक समूह के सामने 23,000 करोड़ रुपये का टर्म लोन लेने का प्रस्ताव रखा है तथा साथ ही बैंक गारंटी के रूप में 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की भी मांग की हैं।

VI देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

Vodafone और Idea जो की अभी सम्मिलित रूप से व्यवसाय कर रही है जिसे सभी VI के नाम से जानते हैं वह देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। दरअसल Vodafone Idea Limited अपने पुराने शेष ऑपरेशनल लोन को निपटाने के लिए Nokia और  Ericsson सहित अपने विक्रेताओं (vendors) को अतिरिक्त शेयर ऑफर करने की संभावना तलाश रही है। अभी-अभी VI ने नोकिया और एरिक्सन को तरजीही शेयर आवंटन (preferential share allocation) के माध्यम से 2,458 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना का उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य उनके लंबित बकाया का एक हिस्सा चुकाना हैं।

पिछले छह दिनों में VI के शेयर की कीमत में हुई बढ़ोतरी

ट्रेड देय राशि आमतौर पर नेटवर्क गियर सप्लायर्स और टावर फर्मों जैसे वेंडर्स को VI के बकाया को दर्शाती है। दरअसल हुआ यह है की बुधवार 12 जून को इंट्रा-डे कारोबार में BSE पर VIL (Vodafone Idea Limited ) के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 16.70 रुपये के तीन महीने के हाई पर पहुंच गए जबकि 1 जनवरी, 2024 को इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 18.42 रुपये दर्ज किया था व 27 फरवरी, 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। VIL के स्टॉक ने पिछले एक साल में यह शेयर 120% चढ़ा है तथा पिछले छह कारोबारी दिनों में VI के शेयर की कीमत में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं।

Preferential Share Allocation के तहत

तरजीही शेयर आवंटन (preferential share allocation) के तहत कंपनी 102 करोड़ शेयर Nokia Solutions को जारी करेगी व इसके लिए शेयर का भाव 14.8 रुपए तय किया गया है जिससे कुल वैल्यु 1520 करोड़ रुपए बनती है. Ericsson India को 63.37 करोड़ शेयर जारी की जाएगी, जिसके लिए इश्यू प्राइस 14.8 रुपए फिक्स किया गया है जो की यह वैल्यु 938 करोड़ रुपए बनती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक विशेषज्ञ ने बताया कि प्रस्तावित तरजीही शेयर जारी करने से पहले VI पर एरिक्सन का ₹1,200 करोड़ और नोकिया का लगभग ₹3,000 करोड़ बकाया था।

जेपी मॉर्गन ने एक नोट में बताया

बताया जा रहा है की सितंबर 2024 तक, VI का इरादा नोकिया को 1,140 करोड़ रुपये और एरिक्सन को 703.5 करोड़ रुपये आवंटित करने का है, जबकि शेष 614.5 करोड़ रुपये दिसंबर 2024 तक सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किए जाएंगे। जेपी मॉर्गन ने एक नोट में बताया है कि ”VI पर कुल देनदारी लगभग ₹20,000 करोड़ है (जिसमें ₹13,731 करोड़ ट्रेड देय राशि शामिल है) और हाल ही में जुटाई गई ₹24,000 करोड़ की इक्विटी पूंजी का उपयोग केवल 4जी कवरेज का विस्तार करने और 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए नए कैपेक्स के लिए करने का प्रस्ताव है।”

Vodafone Idea Limited का आज का कारोबार

आज के कारोबार की बात करे तो कंपनी Vodafone Idea Limited के शेयर आज मंगलवार को 1% से अधिक टूटकर 16.56 रुपयेपर ट्रेड कर रहे है। VI के शेयर्स शुरुआत से ही लगातार फोकस में दिखाई दें रहे है तथा वह इंडस टावर्स में 2.3 बिलियन डॉलर की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। कई समूह संस्थाओं के जरिए कंपनी के पास मोबाइल टावर ऑपरेटर में 21.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। VI के शेयर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही
है। हालंकी हिस्सेदारी बिक्री का फाइनल साइज अभी तक तय नहीं किया गया है, यह 21.5 प्रतिशत से कम भी हो सकता हैं।

FPO के जरिए जुटाए 18,000 करोड़ रुपये

अभी की तेजी को देख कर Vodafone Idea Limited का स्टॉक अपनेफॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (FPO) प्राइस 11 रुपयेप्रति शेयर के मुकाबले 51 प्रतिशत अधिक पर कारोबार कर रहा है। कंपनी नेअपने FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे जिसके बाद इसनेप्रमोटर समूह कंपनी को 14.87 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1395.4 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करके 2,075 करोड़ रुपये जुटाए थे। जानकारियों के अनुसार, दूरसंचार सेवा प्रदाता (telecommunication service provider) के स्टॉक में पिछले दो कारोबारी दिनों में 6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी  देखी गई थी। कंपनी ने बताया की 13 जून गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक में उन्होंने यह योजना तैयार की है साथ ही कंपनी को कमाई में सुधार की उम्मीद है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top