Ayodhya: लोकसभा चुनाव में जितने जोर-शोर से BJP ने अयोध्या पर ध्यान दिया था उतना ही वहाँ की जनता ने उन्हे नकार दिया लेकिन अब BJP ने वहाँ की जनता के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है जिसमें रामनगरी अयोध्या में विस्थापित दुकानदारों को राहत देकर इस दिशा में पहल की गई है। BJP की तरफ से एक नई शुरुआत या एक नई पहल अयोध्या वासियों के लिए की गई जिसमें उन्होंने अयोध्या वासियों की नाराजगी खत्म करने की कोशिश की हैं।
Ayodhya: अयोध्या वासियों को एक बड़ी राहत
विकास प्राधिकरण ने Ayodhya वासियों को एक बड़ी राहत देते हुए अयोध्या की रामलला की जन्मभूमि में होने वाले राम भक्ति और जन्मभूमि पथों के चौड़ीकरण से विस्थापित दुकानदारों को कौशलेश कुंज अमानीगंज टेढ़ीबाजार पूर्वी एवं टेढ़ी बाजार पश्चिमी पार्किंग में बनी दुकानों के आवंटियों को दुकानों के मूल्य में 30 प्रतिशत तक छूट और 20 वर्षों के लिए ब्याज रहित किस्त पर दुकानें आवंटित करने का निर्णय लिया है। अयोध्या में अनेक मंदिर हैं जिसके बाहर बहुत से दुकानदार दुकानें लगते हैं जिसके कारण इस निर्णय से सभी को काफी हद तक फायदा पहुँचेगा।
ADA ने लिया ये बड़ा फैसला
मंदिर से बहुत से लोगों को रोजगार प्रदान होता है वहीं मंदिरों के बाहर रहने वाले दुकानदारों के लिए अगर इस प्रकार की कटौती की जाए तो उनका जीवन सरल हो सकता है जिसमें की Ayodhya विकास प्राधिकरण (ADA) ने गुरुवार को मंदिर नगरी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के कारण विस्थापित हुए आवंटियों के लिए दुकान की कीमत में 30 फीसदी की कटौती की है साथ ही 20 वर्षों के लिए ब्याज के बिना किस्त पर दुकानें आवंटित करने का बड़ा फैसला लेते हुए इसकी घोषणा की है।
200 करोड़ के बजट का प्रावधान
गुरुवार 20 जून को हुई प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में वित्तीय साल 2024-25 के लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया जिसमें अब तक 250 लोगों को इन दुकानों की चाभियां दी जा चुकी हैं। राम जन्मभूमि में कौशलेश कुंज, अमानींगंज, टेढ़ीबाजार पूर्वी एवं टेढ़ी बाजार पश्चिमी की इन बहुमंजिली व्यवसायिक कुंज व पार्किंग में दुकाने आवंटित की गयी है साथ ही जन्मभूमि पथों के चौड़ीकरण से विस्थापित दुकानदारों कों अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित चार पार्किंग में 341 दुकानदारों को ये दुकानें आवंटित की गई हैं।
NDA के सचिव ने बताया
NDA के सचिव SK सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ”अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में प्राधिकरण बोर्ड से राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के चौड़ीकरण में विस्थापित दुकानदारों को दुकान आवंटित किए जाने में राहत देने का फैसला लिया गया। एडीए द्वारा बनाई गई चार पार्किंग कौशलेस कुंज, अमानीगंज, चेढ़ी बाजार पूर्वी और पश्चिमी में दुकानों का आवंटन किया जाएगा।”
इस विषय पर कुछ विपरीत खबरे भी आ रही
हांलाकी इस विषय पर कुछ खबरे इसके विपरीत भी आ रही है जिससे बताया जा रहा है की भक्ति पथ के साथ ही जन्मभूमि पथ के चौड़ीकरण में जो भी दुकानदार विस्थापित हुए उनको नई दुकानें देने का वादा था पर दुकानों के तैयार होने के बाद उनके आवंटन की दर इतनी ज्यादा कर दी गई कि प्रभावितों को लगा जैसे उनके साथ ठगी हुई है।
उन्हें क्षतिपूर्ति भी कम दी गई है जिसके साथ ही इस मुद्दे ने इस दिशा में पहल करते हुए काफी गंभीर रूप धारण कर लिया है जिस पर अधिकारी ने आश्वाशन देते हुए कहा जैसे बताया गया है वैसे ही प्रक्रिया में यह आवंटन किया जाएगा व सभी को उनके हिसाब से दुकाने उपलब्ध कारवाई जाएगी।
बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा
केंद्र सरकार की Ayodhya के लिए इस पहल पर उन्हे धन्यवाद देते हुए अयोध्या सदर से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा की ”हम दुकानों की कीमतें 30% घटाने के लिए राज्य सरकार के आभारी हैं. अब दुकानदार 20 साल की ब्याज मुक्त किस्तों पर बाकी बचा पैसा चुका सकेंगे।” इस फैसले के पहल से केवल जनता ही नहीं बल्कि पूरे उत्तरप्रदेश में एक बार से फिर BJP के समर्थक ने उन्हे धन्यवाद किया है साथ ही इस बात पर भी विचार किया जा रहा है की इतनी तगड़ी हार के बावजूद BJP यहाँ की जनता का साथ नहीं छोड़ रही हैं।