Nana Patekar: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Nana Patekar पर यौन उत्पीड़न के आरोप 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने लगाए थे। अब नाना पाटेकर ने तनुश्री के इस आरोप पर नया बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में 6 साल पहले तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर रिएक्ट किया है। नाना पाटेकर ने बोल्ड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोप को लेकर ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
Nana Patekar क्या आरोप लगे थे?
तनुश्री का आरोप था कि 2008 में आई फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” के एक गाने की शूटिंग के दौरान Nana Patekar ने उनके साथ बदसलूकी की थी। इस खबर ने हर तरफ हंगामा मचा के रख दिया था। तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्ट्रेस के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया था। तनुश्री ने बताया था कि उस समय गाना एक ही एक्टर के साथ शूट होना था इसके बावजूद नाना पाटेकर सेट पर मौजूद रहते थे।
इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया
2022 में एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने बताया की आरोप लगाने के बाद से उन्हे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। तनुश्री ने कहा – “जब से मैं भारत वापस आई हूं तब से बहुत कुछ हुआ है। मैं अपने करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं। बॉलीवुड माफियाओं ने मेरी छवि को खराब बताया है इसके बाद भी लोग मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं। मुझे फिल्मों के साथ-साथ वेब प्रोजेक्ट के भी ऑफर मिल रहे हैं और मैंने कुछ प्रोजेक्ट साइन भी किए हैं। लेकिन अचानक निर्माता या निर्देशक साइलेंट मोड में चले जाते हैं या प्रोजेक्ट बंद हो जाते हैं।”
नाना पाटेकर ने कहा
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में Nana Patekar ने कहा की ‘नहीं, मुझे कभी भी गुस्सा नहीं आया क्योंकि मुझे शुरू से ही पता था कि यह सब झूठ है। जब कोई झूठ बोल रहा है तो मैं उस पर क्यों गुस्सा करूं। सारी बातें, सारे आरोप झूठे थे, इसलिए मैं शांत था’। उन्होंने कहा की वो सब बातें पुरानी हैं, उनके बारे में हम क्या बात कर सकते हैं? जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था और अचानक कोई कहता है कि तुमने ये किया, तुमने वो किया तो मैं इन सब बातों का क्या जवाब देता? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया।’
“लोगों का काम है कहना वे कुछ न कुछ कहेंगे”
एक्टर Nana Patekar ने सोशल मीडिया के बारे में बाताया की “मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। आपको सिर्फ अपनी सच्चाई पता होनी चाहिए वही काफी है। बाकि लोगों का काम है कहना वे कुछ न कुछ कहेंगे ही, मैं किसी का मुंह मैं कैसे बंद करूंगा इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं।”