Afghanistan vs Bangladesh: ICC T20 World Cup 2024 में 52वा मैच Afghanistan vs Bangladesh के बीच हुआ। यह सुपर 8 के ग्रुप 1 का अंतिम मैच 25 जून 2024, सोमवार को 6:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला गया। इस मैच के अंपायर लैंग्टन रुसेरे, नितिन मेनन हैं। थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन है।
AFG vs BAN मैच का क्या रहा परिणाम?
अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर इस सुपर 8 के अंतिम और यहां मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। परंतु अच्छी गेंदबाजी पिच और बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान केवल 115 रन ही बना पाया 5 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद बांग्लादेश ने अपना पूरा जोर लगाया पर 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गए और बांग्लादेश डक वर्थ लुईस नियम के तहत 8 रनों से जीत दर्ज की।
बांग्लादेश का टारगेट 12.1 ओवर में मैच खत्म करने का था
बांग्लादेश ने पहली पर में शानदार गेंदबाजी के चलते AFG को 115 पर रोक दिए और जब दूसरी पारी में बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरा तो उसे ऑस्ट्रेलिया से अपना नेट रन रेट अच्छा करने के लिए इस स्कोर को 12.1 ओवेरों के पहले चेस करना था। अगर 12.1 ओवेरों के पहले बांग्लादेश चेस करते हुए जीत जाता तो BAN 2 पॉइंट के साथ और ग्रुप 1 की ओर से सेमाइफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता। परंतु अफगानिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को हरा कर सेमीफानल के लिए पहुच गया।
AFG vs BAN मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?
बारिश ने लगातार मैच में जरूर खलल डाली परंतु अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की नवीन-उल-हक ने 3.5 ओवेरों में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और राशिद खान ने भी 4 ओवेरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिया। लेकिन नवीन-उल-हक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Afghanistan vs Bangladesh मैच के टॉप पर्फॉर्मर
Afghanistan vs Bangladesh मैच की पहली पारी में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 55 बॉल में शानदार 43 रन बनाए। इस पारी का अंत कप्तान राशिद खान ने 3 छक्के की मदद से 10 बॉल में 19 रन बनाकर की।
दूसरी पारी में लिटन दास की ऐसी जबरदस्त जुझारू पारी देखने को मिली जिसमे उन्होंने परिस्थिति के अनुसार तेज और धीमा दोनों खेला लेकिन 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 49 बॉल में 54 रनों की पारी भी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने दास का साथ नहीं दिया।
अफगानिस्तान टीम:- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश टीम:- लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान