Vraj Iron and Steel IPO: खुला व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ, 28 जून तक निवेशक कर सकेंगे बिडिंग

Vraj Iron and Steel IPO
Vraj Iron and Steel IPO, image via: freepik

Vraj Iron and Steel IPO: व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron & Steel) लिमिटेड ने रिटेल निवेशकों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए आज अर्थात 26 जून बुधवार को IPO (Vraj Iron and Steel IPO) ओपन कर सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है तथा इसमें निवेशक आने वाले शुक्रवार अर्थात 28 जून तक निवेश कर पाएंगे जिसके पश्चात यह इसी दिन ही समाप्त हो जाएगा। दरअसल कंपनी का लक्ष्य इस शुरुआती पेशकश से ₹171 करोड़ जुटाना है, जो 100 फीसदी फ्रेश इश्यू है। इश्यू खुलने की तारीख पर व्रज आयरन एंड स्टील के शेयरों ने ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू कर दिया है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Vraj Iron and Steel IPO: कंपनी के शेयर NSE और BSE पर इसदिन होंगे लिस्ट

जानकारी के अनुसार, Vraj Iron and Steel IPO, इसके 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 195 रुपये से 207 रुपये तय किया गया है तथा 3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे जिससे रिटेल निवेशको को एक बड़ी राहता मिलने वाली है। इश्यू खुलने की तारीख के बाद शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹ 26 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयर मजबूत

ग्रे मार्केट में, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयर मजबूत प्रीमियम या GMP पर चल रहे है, जो एक ठोस लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है। सूत्रों के अनुसार आज का यह कारोबारी दिन व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के लिए व उनके निवेशकों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयरों पर 60 से 75 रुपये का प्रीमियम चल रहा है इसका मतलब है कि GMP 29 से 36 प्रतिशत है। IPO की लॉट साइज 72 शेयरों की है जिसमें की ऐसे किसी भी रिटेल निवेशक को Vraj Iron and Steel IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। 

राजस्व में 24.87% की वृद्धि

कंपनी के अनुसार, खुदरा निवेशक न्यूनतम 72 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते है तथा एक खुदरा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट/ 936 शेयर खरीद सकता है। HNI निवेशक न्यूनतम 1008 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और निवेश राशि 2 लाख रुपये है जिसके मुकाबले IPO के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,904 रुपये बताई गई है। यह कंपनी एक बड़ी रियल स्टेट के प्रभाव से आगे बढ़ी है जिसमें 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का कर के बाद लाभ (PAT) 88.12% बढ़ा, जबकि इसके राजस्व में 24.87% की वृद्धि हुई।

बिल्ड इश्यू 1.09 गुना बुक

सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने के बाद पहले दिन अर्थात आज के ही दिन सुबह 11:39 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू 1.09 गुना बुक हो चुका था, पब्लिक इश्यू का खुदरा हिस्सा 1.88 गुना बुक हो चुका था जबकि NII हिस्सा 0.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अगर हम कंपनी के प्रोमोटर्स की बात करे तो व्रज आयरन एंड स्टील के विजय आनंद झंवर, वी. ए. ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, और गोपाल स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर हैं।

कौन सी कंपनी में हमे हो सकता है मुनाफा ?

निवेशकों के मन में हमेशा से एक बात विचरण करती ही रहती है की हम कैसे पता करें की कौन सी कंपनी में हमे मुनाफा हो सकता है? तथा कैसे हम समझ पाएंगे की कैसे कंपनी पर हमारा निवेश सही रूप से सक्षम हो पाए? इन सभी सवालों को स्पष्ट करते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “कंपनी एक कमोडिटी कंपनी है, और इसे थोड़े अधिक मूल्यांकन पर पेश किया गया है। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है, जो इसके दृष्टिकोण से एक अच्छा संकेत है। हालांकि, मजबूत द्वितीयक बाजार प्रवृत्ति और उत्साहित प्राथमिक बाजार को देखते हुए, कोई केवल लिस्टिंग लाभ के लिए मेनबोर्ड इश्यू के लिए आवेदन कर सकता है।”

शेयरों में लगातार वृद्धि

कंपनी के समीक्षा की बात करे तो पिछले कुछ वर्षों से यह कंपनी ना तो नुकसान झेल रही थी और ना ही इस कंपनी को कोई मुनाफा हुआ है तथा यह कंपनी मध्य रेखा पर चल रही थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी ने अच्छा खास ग्रोथ किया है जिसमें शेयरों में लगातार वृद्धि हुई है, लेकिन ऋण-इक्विटी अनुपात में भी वृद्धि हुई है, जो उच्च ऋण पर निर्भर करती है। दिसंबर 2023 तक PAT में उल्लेखनीय सुधार हुआ और यह ₹287.04 मिलियन से बढ़कर ₹445.80 मिलियन हो गया था।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top