NEET Paper Leak: 27 जून गुरुवार को CBI ने पटना से दो लोगों को NEET Paper Leak मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में CBI ने लर्न एंड प्ले हॉस्टल में कमरा बुक कराने के आरोप में मनीष और अशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। CBI द्वारा केस लेने के बाद यह पहली कार्रवाई है।
NEET Paper Leak मामला कब आया सामने?
NEET-UG 2024 परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। NEET Exam में लगभग 24 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। NEET-UG 2024 परीक्षा के परिणाम 4 जून को आए थे। इस NEET-UG 2024 की परीक्षा को लेकर तब विवाद हुआ जब 67 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 720 अंक हासिल किए थे और जिनमें से 6 हरियाणा के फरीदाबाद के एक केंद्र से थे।
दो आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी
हाल ही में NEET Paper Leak मामले की जांच की जिम्मेदारी अब CBI को सौंपी गई है। इसी बीच CBI की छानबीन के दौरान बिहार में पटना से दो आरोपी मनीष और अशुतोष को गिरफ्तार किया है। एजेंसी सूत्रों की जानकारी से पता चला है की मनीष ने पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल में कमरा बुक कराया था और यही पर कई अभ्यर्थियों को नीट प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे।
आरोपी आशुतोष ने किया खुलासा
CBI ने जिन दो आरोंपियों को गिरफ्तार किया था उनमे से आशुतोष ने टेलिविज़न पर अपना अपराध स्वीकार किया साथ ही बताया कि उनका दोस्त मनीष 4 मई की रात 7 लड़कों को सेफ हाउस लेकर आया था। जबकि नीट 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को पूरे देश में एक साथ आयोजित की गयी थी। NEET Paper Leak मामले में आशुतोष ने खुलासा किया कि उन्होंने 5 मई की सुबह कमरे में 15 से अधिक उम्मीदवारों को देखा था। उन्होंने आगे और बताते हुए कहा की मनीष ने सभी को पेपर का प्रिंटआउट दिया और उसके हाथ में उसकी फोटोकॉपी भी थी।
चिंटू और मुकेश से पूछताछ
NEET Paper Leak मामले में CBI की टीम झारखंड के हजारीबाग में बुधवार को कई लोगों से पूछताछ करने पहुंची थी और पूछताछ जारी है। झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक के कनेक्शन मिले हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है की यहीं से नीट का पेपर लीक हुआ है। इस नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी फरार है पर उसके दो करीबी चिंटू और मुकेश को भी CBI रिमांड पर लिए हुए है। चिंटू और मुकेश से पूछताछ से जानकारी मिली है की संजीव मुखिया ने प्रश्न-पत्र को बिहार में सप्लाई करने की जिम्मेवारी उन दोनों को दी थी।
CBI के हाथ लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
CBI NEET Paper Leak मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। CBI की टीम स्कूल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इसमें जांच अधिकारी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जुटा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि कुछ अहम साक्ष्य जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी CBI के हाथ लगी है।