Stree 2 Teaser: 31 अगस्त 2018 में आई हॉरर- कॉमेडी मूवी ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर कुल 180.76 करोड़ की कमाई की थी। मूवी ‘स्त्री’ के हिट होने के पूरे 6 साल बाद मेकर्स ‘स्त्री’ का दूसरा भाग रिलीज करने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले Stree 2 Teaser ऑनलाइन लीक हो गया था। अब ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने इस मूवी को आधिकारिक रूप से 25 जून मंगलवार को टीजर जारी किया है।
Stree 2 इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
‘मुंज्या’ देखने पहुंचे लोग ही ‘स्त्री 2’ का टीजर देख पाए क्योंकी Stree 2 Teaser ‘मुंज्या’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स में रिलीज किया गया था। अब यह टीजर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।
स्त्री 2 एक हॉरर- कॉमेडी मूवी
‘स्त्री 2’ एक हॉरर- कॉमेडी मूवी है, जिसे निर्देशक अमर कौशिक, छायांकन जिष्णु भट्टाचार्य है। यह फिल्म निरेन भट्ट द्वारा लिखित है। प्रॉडक्शन कंपनियां – मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज है। इस फिल्म में सचिन-जिगर ने संगीत दिया है। इस फिल्म में पुराने किरदारों के साथ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। इस मूवी में मुख्य किरदारों में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगे।
‘स्त्री 2’ के सीक्वल के बारे में अनॉउंसमेंट
‘स्त्री 2’ की शूटिंग चंदेरी में हुई थी। ऋद्धा कपूर व राजकुमार राव की मूवी ‘स्त्री 2’ के सीक्वल के बारे में अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। इस मूवी की कहानी के बारें में जानने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस बार मेकर्स क्या कुछ नया कर रहे हैं जो ‘स्त्री 2’ की कहानी में देखने को मिलेगा।
Stree 2 Teaser मेंं दहशत पहले से भी ज्यादा
Stree 2 Teaser में देखा गया है की पहले से भी ज्यादा दहशत बढ़ी हुई है। वहीं श्रद्धा कपूर का भी एक अलग अंदाज और पहले से कहीं ताकतवर दिख रही हैं। अब दीवारों पर लिखा हुआ ‘ओ स्त्री कल आना’ भी काम नहीं कर रहा है और राजकुमार राव एक बार फिर तैयार है अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुसीबतों का सामना करने के लिए। वहीं ‘स्त्री 2’ में आपको सभी जगह ओ “स्त्री रक्षा करना” लिखा मिलेगा।
“इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक”
Stree 2 Teaser को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – ”इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को वापस आ रहे हैं!’ वहीं मैडॉक फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है और मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट पर लिखा की ‘वह वापस आ गई है’। राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘स्त्री 2’ के टीजर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा – ‘इस बार चंदेरी में आजादी के बाद होगा आतंक! लीजेंड्स लौट आए हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर’।