Bad Newz Trailer: 28 जून शुक्रवार को मेकर्स ने Bad Newz Trailer रिलीज़ किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई 2024 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के ट्रेलर मेंं जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस मूवी का ट्रेलर आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। यह फिल्म, 27 दिसंबर 2019 में आई राज मेहता द्वारा निर्देशित गुड न्यूज़ का आध्यात्मिक सीक्वल है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित
‘बैड न्यूज़’ मूवी आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और इशिता मोइत्रा, तरूण डुडेजा द्वारा लिखित है। यह भारतीय हिन्दी भाषा कॉमेडी फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित है। यह फिल्म एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति के बारे में सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
मूवी की कास्ट
इस मूवी के मुख्य किरदार में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, ऐमी विर्क, नेहा धूपिया होंगे। ‘बैड न्यूज़’ की कहानी की रचना मूल रूप से गर्भावस्था पर आधारीत है। इस फिल्म की कहानी में हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के इर्द-गिर्द ही रहेगी और एक प्रजनन प्रक्रिया जिसमें जुड़वाँ बच्चों की एक ही माँ होती है पर उनके जैविक पिता अलग-अलग होते हैं।
ट्रेलर के बाद मूवी का इंतजार कर रहे है फैंस
फिल्म Bad Newz Trailer को देखने के बाद दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस ट्रेलर के बाद मूवी का इंतजार कर रहे है और साथ ही इस फिल्म में एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक सबप्लॉट भी देखने को मिलेगी।
‘बैड न्यूज़’ की कहानी
‘बैड न्यूज़’ के ट्रेलर में तृप्ति डिमरी प्रेग्नेंट होती हैं लेकिन वो ये डिसाइड नहीं कर पा रही है की विक्की कौशल और एमी विर्क में से इस बच्चे का बाप कौन है? इस पूरी फिल्म की कहानी में मजेदार ट्विस्ट आते है और विक्की कौशल और एमी विर्क दोनों ही खुद को एक अच्छा पिता साबित करने लग जाते है। इस ट्रेलर के एक सीन में कैटरीना कैफ के पोस्टर को लेकर विक्की कौशल, एमी विर्क से झगड़ते हुए नजर आए है।
कैटरीना कैफ ने ट्रेलर को किया शेयर
कैटरीना कैफ ने अपने पति की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी। कैटरीना कैफ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी को ढेर सारी बधाई। धर्मा प्रोडक्शन ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा – “स्टार्ट रोलिंग ड्रम्स..बैड न्यूज का ट्रेलर आ रहा है।”
मुख्य किरदारों के बारें मेंं
विक्की कौशल एक जाने-माने अभिनेता है जो बहुत से फिल्मों में काम कर चूकें है। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी animal से प्रसिद्धि हासिल कर चुकी हैं अब उन्हे लेकर अफवाह है की वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘आशिकी 3’ में भी नजर आ सकती हैं। पंजाबी सिंगर और एक्टर ऐमी विर्क भी बहुत सी पंजाब फिल्मों में काम कर चुके हैं।