SSC MTS Recruitment 2024: SSC ने निकाली मल्टी टास्किंग और हवलदार के लिए भर्तियाँ, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाइ,

SSC MTS Recruitment 2024
SSC MTS Recruitment 2024

SSC MTS Recruitment 2024: SSC अर्थात कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी मल्टी टास्किंग (Non Technical) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा (SSC MTS Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ-साथ SSC MTS 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में एमटीएस की नियुक्ति के लिए अधिसूचना 27 जून 2024 को जारी की गई, जिसके बाद सभी उम्मीदवार 31 जुलाई 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है जिसमें की इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से MTS: 4887 तथा CBIC और CBN में हवलदार: 3439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

SSC MTS Recruitment 2024 से जुड़ी कुछ जानकारियाँ निम्न प्रकार से दी गई हुई हैं:- 

परीक्षा का नामSSC MTS 2024
द्वारा आयोजितकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि27 जून 2024
मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) के लिए रिक्तियां।8328
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2024
परीक्षा तिथियांजुलाई-अगस्त 2024
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन में संशोधन करने हेतु विंडो की तिथियां’16-08-2024 से 17-08-2024 तक
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूलअक्टूबर-नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन भरने में कोई कठिनाई के मामले में टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है1800 309 3063

SSC MTS Recruitment 2024 के संबंध में शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निम्न प्रकार से तय की गई हैं:- 

  • शैक्षिक योग्यता:–  MTS के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं हवलदार के लिए 10वीं के साथ उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी तय की गई है।
  • आयु सीमा:–  1. MTS के लिए 18 से 25 वर्ष एवं हवलदार के लिए 18 से 27 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।                                      2. दिशा-निर्देशों के मुताबिक आयु सीमा मेंं, OBC के लिए 3 वर्ष और SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट                              दी गई है।

आवेदन शुल्क :–  

  • SSC MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
  • महिला उम्मीदवारों और SC, ST और PWD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई हैं।
  • उम्मीदवार को शुल्क जमा करने की समय सीमा अर्थात 1 अगस्त तक आवश्यक राशि का भुगतान करना होगा अन्यथा उसका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से किया जा सकता है अर्थात् भीम यूपीआई,
    नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके।

कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं निम्न प्रकार से होगी:–

भाग
विषय 
प्रश्नों की संख्या/
अधिकतम अंक
समय अवधि
(सभी चार भागों के लिए)
सत्र- I 

45 मिनट

(प्रिलिपक के लिए
पात्र अभ्यिथर्यों के
लिए 60 मिनट)

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता20/60
IIतार्किक क्षमता
और समस्या समाधान
20/60
सत्र- II 

45 मिनट

(प्रिलिपक के लिए
पात्र अभ्यिथर्यों के
लिए 60 मिनट)

Iसामान्य जानकारी25/75
IIअंग्रेजी भाषा
और परिज्ञान
25/75

सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण [Physical Efficiency Test (PET)]:–

पुरुषमहिला
चलना15 मिनट में 1600 मीटर20 मिनट में 1 किलोमीटर

शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test (PST): (SSC MTS Recruitment 2024) न्यूनतम शारीरिक मानक के लिए CBI और CBN में हवलदार के पद के लिए इस प्रकार है:–

ऊंचाई
छाती
पुरुष 157.5 सेमी. (5 सेमी तक की राहत गढ़वालियों, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य के मामले में)सीना-81 सेमी. (पूरी तरह से विस्तारित किया गया न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)
महिला 152 सेमी. (2.5 सेमी तक राहत योग्य CMS, गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजातियों के सदस्य के मामले में)48 किलोग्राम (2 किलोग्राम तक राहत योग्य गढ़वालियों, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजातियों के सदस्य के मामले में)

सत्र- I और साथ ही सत्र- II में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:–

अनारक्षित श्रेणी30%
अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग25%
अन्य सभी श्रेणियां20%

 

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top