Emcure Pharmaceuticals IPO: 3 जुलाई बंसल वायर्स (Bansal Wire) और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) के निवेशकों के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है क्योंकी 3 जुलाई को इन दोनों ही कंपनियों का IPO (Initial public offering) ओपन कर सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया है। 3 जुलाई को ओपन होने वाला एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी का IPO 5 जुलाई को क्लोज होगा तथा साथ ही इसकी शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई को BSE और NSE पर होगी अर्थात निवेशक 5 जुलाई तक IPO के माध्यम से बोली लगा सकते हैं।
Emcure Pharmaceuticals IPO की चर्चा तेज
इस Emcure Pharmaceuticals IPO की चर्चा इतनी तेजी से हो रही है जिसका केवल एक ही कारण मालूम चलता है जो की इस कंपनी की पार्टनर नमिता थापर (Namita Thapar) से जुड़ा हुआ है। दरअसल 47 वर्षीय यह महिला जिनका नाम नमिता थापर है, ये एक टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की जज है तथा ये मुख्यतः कंपनियों में निवेश करती रहती है परंतु इनकी समर्थन वाली कंपनी Emcure Pharmaceuticals का 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है जिससे इनकों सबसे ज्यादा मुनाफा होगा।
जारी किए जाएंगे 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर
जानकारियों के लिए बता दें की Emcure Pharmaceuticals IPO की चर्चा की सहायता से कंपनी 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है जिसमें कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये जुटा लिए है। 5 जुलाई तक खुला रहने वाले इस IPO का प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 960 रुपये से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है तथा 1152.03 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। IPO के मुताबिक 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
नमिता थापर बेच रही हैं कितने के शेयर?
सूत्रों के अनुसार नमिता थापर की कुल हिस्सेदारी कंपनी में मार्च 2024 तक 3.5 प्रतिशत थी तथा इन्होंने 3.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के लाखों शेयर खरीदे थे तथा उन्होंने 2.18 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जानकारियों के अनुसार इस IPO के दवार नमिता अपने 12.68 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेच रही है व उनके पास फिलहाल कुल 63.39 लाख शेयर हैं।
नमिता थापर के अलावा कौन-कौन बेचेंगे OFS में शेयर?
प्रमोटर ग्रुप में शामिल नमिता थापर को इस IPO (Emcure Pharmaceuticals IPO) के माध्यम से 293 गुना फायदा हो सकता है तथा 1008 रुपये के अपर प्राइस बैंड को ध्यान में रखते हुए हिस्सेदारी बिक्री से उन्हें लगभग ₹127 करोड़ मिलेंगे। इन कंपनी में केवल नमिता ही नहीं बल्कि इनके जैसे बहुत से लोग इस OFS में अपने शेयर्स को बेच रहे हैं जिसमें सुनील रजनीकांत मेहता, सतीश रमनलाल मेहता और समित सतीश मेहता जैसे अन्य प्रमोटर भी शामिल हैं तथा इनके आलवा बीसी इन्वेस्टमेंट IV, बर्जिस मीनू देसाई, पुष्पा रजनीकांत मेहता, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, सोनाली संजय मेहता, कामिनी सुनील मेहता और भावना सतीश मेहता OFS में शेयर बेचेंगे।
ग्रे मार्केटिंग
ग्रे मार्केटिंग की बात करे तो ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते है तथा 3 जुलाई को ग्रे मार्केट में Emcure Pharmaceuticals IPO शेयर के अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये से 299 रुपये या 29.66 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 1307 रुपये के भाव पर हो सकती है। कंपनी के आवंटन सोमवार, 8 जुलाई, 2024 तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, और BSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध होने की योजना बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को निर्धारित हैं।
निवेशकों को कितने लॉट का करना होगा आवेदन?
कंपनी में छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (SNII) को न्यूनतम 15 लॉट (210 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कुल राशि 2,11,680 रुपये होगी, खुदरा निवेशकों के लिए 14 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज 14,112 रुपये का निवेश आवश्यक है तथा बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (बीएनआईआई) को न्यूनतम 71 लॉट (994 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कुल राशि 10,01,952 रुपये होगी।
कंपनी का मुनाफ़ा
Emcure Pharmaceuticals IPO: वित्तीय वर्ष 2023-24 को कंपनी के मुनाफ़ों की बात करे तो Emcure Pharmaceuticals कंपनी ने वर्ष 2023-24 में अपनी 11.33 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज कारवाई थी जो वित्त वर्ष 23 में 6,031 करोड़ रुपये की तुलना में 6,715 करोड़ रुपये रही तथा कर (TAX) चुकाने के बाद कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 23 में 561 करोड़ रुपये से 6.1 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 24 में 527 करोड़ रुपये रह गया जो की इस बात को साबित करता है की कंपनी इतने राजस्व वृद्धि के बाद इतनी बढ़त कर रहा है।
जुटाए गए फंड का उद्देश्य
Emcure Pharmaceuticals Ltd कंपनी के 3 जुलाई के विवरण की बात करे तो इनके शेयर्स में थोड़ी उछाल आयी है तथा इस Emcure Pharmaceuticals IPO के माध्यम से जुटाए गए फंड का उद्देश्य कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी जो की कंपनी ने करीब 30 सितंबर, 2023 तक एमक्योर के कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये थे। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds ) का उपयोग कुछ उधरों के मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के उद्देश्य से किया जाएगा।