CMF Phone 1: Nothing ने अपने सब-ब्रांड CMF by Nothing के तहत अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च करने की घोषणा की है जिसमें कंपनी ने आखिरकार अपने पहले स्मार्टफोन के डिज़ाइन की पुष्टि कर दी है। कंपनी सीएमएफ फोन 1 के डिजाइन तत्वों और विशिष्टताओं का लोकार्पण कर रही है, जिससे तकनीक के प्रति उत्साही लोगों के बीच काफी रुचि पैदा हो रही है तथा Nothing ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है की वो अगले हफ्ते 8 जुलाई को CMF Phone 1 के साथ-साथ CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भी लॉन्च कर रहा हैं।
Nothing ने सबसे पहले लॉन्चिंग रखी भारत में
Nothing लंदन बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनीयों में से एक है व इसने अपने पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को सबसे पहले भारत मेंं रखा है। CMF by Nothing कंपनी ने एक नई टीज़र इमेज जारी की है, जिसमें CMF Phone 1 को सभी कोणों से दिखाया गया है जिसके साथ यह हैंडसेट इंटरचेंजेबल एक्सेसरीज़ और कवर के साथ आएगा। इसके अलावा साथ में अलग-अलग रंग के केस दिए जाएंगे, जिससे यूजर्स केस की अदला-बदली कर सकते हैं।
नया फोन होगा 4 रंगों में लॉन्च…
सूत्रों के अनुसार इस डिवाइस को कस्टमाइज करने के लिए यह 4 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा जो की ब्लैक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन और ब्लू होगा। इसका ब्लू और ऑरेंज वर्जन वीगन लेदर में आएगा, ग्रीन और ब्लैक मॉडल टेक्सचर लेयर में आएगा, साथ ही ब्लू कवर के साथ ऑरेंज स्टैंड दिया जाएगा। इन सभी के अलावा CMF Phone 1 से लैनयार्ड केबल को जोड़ा जा सकेगा। फोन के एसेसरीज के तौर पर बैक पैनल दिया जाएगा जिसकी सेलिंग अलग से की जाएगी।
CMF Phone 1 मेंं हैं कौन-कौन से फीचर्स?
CMF Phone 1 के फीचर्स की बात करे तो CMF Phone 1 में f/1.8 अपर्चर वाला Sony सेंसर 50-मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा, डिवाइस अल्ट्रा XDR को भी सपोर्ट करेगा, जिससे कैप्चर की गई तस्वीरों की गुणवत्ता में सुधार होगा जिससे “स्वाभाविक रूप से सुंदर तस्वीरें” कैप्चर की जा सकती है जो की कंपनी द्वारा दावित है। CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट होगा, जो इसकी अफवाहित कीमत रेंज में मौजूद अन्य डिवाइस से बेहतर होने की संभावना है। CMF Phone 1 को भारत में बैंक कार्ड के साथ 15,999 रुपये की रियायती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता हैं।
Nothing कंपनी ने बताया की इसमें अल्ट्रा XDR फीचर भी है जो आपकी तस्वीरों को रोशनी की स्थिति के बावजूद ब्राइट बनाएगा। CMF Phone 1 एक मजबूत 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो दो दिनों तक उपयोग या 22 घंटे तक लगातार यूट्यूब स्ट्रीमिंग का वादा करता है तथा Phone में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, वर्चुअल रैम बूस्ट फीचर के साथ 8GB रैम व 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। चिपसेट में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 सपोर्ट और डुअल 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स होंगे।
CMF Phone 1 की कितनी होगी कीमत?
ऐसा कहा जा रहा है की CMF Phone 1 को कंपनी दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च कर सकती है. इसके दो स्टोरेज वैरिएन्ट है। ऐसा अनुमान है की 6GB RAM +128GB स्टोरेज वैरिएन्ट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB
स्टोरेज वैरिएन्ट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है।
CMF Buds Pro 2
8 जुलाई को लॉन्च होने वाला ये CMF Buds Pro 2 इयरबड्स नया मॉडल न केवल शानदार साउंड क्वालिटी का वादा करता है बल्कि शोर-शराबे को कैंसिल करने में भी बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला है। CMF Buds Pro 2 में तीन कलर ऑप्शन दिए गए है जो ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा और इसमें बेहतर साउंड के लिए डुअल ड्राइवर्स दिए गए हैं।
आश्चर्य की बात यह है की CMF फोन के साथ जोड़े जाने पर ईयरबड्स Chat GPT इंटीग्रेशन भी प्रदान करेंगे तथा 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ, जो कि ओरिजिनल बड्स प्रो की तुलना में 5dB बेहतर है, नए ईयरबड्स का उद्देश्य और भी ज़्यादा इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस देना है। इसके प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है की इसकी प्राइस ₹3,799.00 तक हो सकती हैं।
CMF Watch Pro 2
CMF ने इस CMF Watch Pro 2 की कोई सूचना नहीं जारी की है परंतु मिली जानकारियों के मुताबिक, CMF Watch Pro 2 में बड़ा डिस्प्ले हो सकता है तथा इसमें AI अर्थात Artificial intelligence से जुड़े कुछ फीचर्स भी हो सकते है। 3,999 रुपये प्राइस का होने वाले इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच स्क्वेयर AMOLED स्क्रीन के साथ-साथ इसकी 340 mAh की बैटरी 13 दिन तक चल सकती है। CMF Watch Pro की भारत में शुरुआती कीमत ₹ 3,499 रखी गई है।
CMF Watch Pro 2 के कलर
CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच में गोल बेज़ल और ग्रे कलर में क्राउन दिखाई देता है। घड़ी का फेस काले, सफ़ेद और नारंगी रंग के साथ एक समान ग्रे शेड में दिखाई देता है। BIS पर मॉडल नंबर A015 के साथ एक डिवाइस को देखा गया है। इस मॉडल नंबर को Nothing Phone (3) से जोड़ा जा रहा था लेकिन BIS पर आने के बाद इसके CMF का प्रोडक्ट होने की पुष्टि हुई है। घड़ी में यह पुष्टि की गई है कि इसमें एल्युमिनियम एलॉय बॉडी है जिसके कारण इसकी चर्चा बहुत जोरों-शोरों से की जा रही हैं।