Mirzapur Season 3 Review: मुन्ना भईया की कमी या फिर कमजोर निर्देशन क्या रहा कारण जो फैंस को किया दुखी

Mirzapur Season 3 Review
Mirzapur Season 3 Review, image via: @PrimeVideoIN

Mirzapur Season 3 Review: देश के सबसे ज्यादा पसंदीदा वेब सीरीज़ की लिस्ट में सबसे ऊपर में एक ही वेब सीरीज़ है। जो की हर व्यक्ति की जुबान पर छाई हुई है, वो है ”मिर्जापुर” इसके सीजन 1 और 2 को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। जिसके बाद इसके सीजन 3 को आने मेंं 4 साल लग गए लेकिन दर्शकों का यह इतना लंबा इंतजार यूं ही नहीं बेकार जाने वाला है क्योंकि इस सीजन 3 में पहले के दोनों सीजनों के मुकाबले और भी ज्यादा ट्विस्ट और हंगामे हुए है। जिसे देख कर आप तो इसके आगे के पार्ट को देखने के लिए उत्सुक ही हो जाओगे।

सीजन 3 के लिए मिर्जापुर के फैंस ने दिखाया अपना प्यार

5 जुलाई को इस सीरीज का तीसरा सीजन आधी रात 12 बजे से ही अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गया है, लेकिन Mirzapur Season 3 Review के अनुसार पहले सीजन में जितना लोगों ने इस सीरीज़ में दम देखा था उतना दूसरे मेंं नहीं देखा जिसके बाद जो अभी सीजन 3 आया है।

उसके बारे में तो भई अलग ही चर्चा देखने को मिल रही है, लेकिन मिर्जापुर के दीवाने आखिर है तो उनके ही, ना देखे बिना कहा जाते और अगर वो इस सीजन के एक या दो एपिसोड देख लेते है तो उन्हे आगे की कहनी जानने की ललक रहती ही, इसलिए जितना पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने नहीं देखा उतना इस तीसरे सीजन को दर्शक देख रहे हैं।

सीजन 3 में कैसा है निर्देशन?: Mirzapur Season 3 Review

आनंद अय्यर और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस सीजन में निर्देशन तो ठीक-ठाक है, लेकिन दर्शकों ने उनसे इस बार और बेहतर की उम्मीद की थी लेकिन वो इसमे खरे नहीं उतरे। दर्शकों के अनुसार इस सीजन में उन्हे कुछ और तड़को को ऐड करना चाहिए था जैसे पहले और दूसरे सीजनों में किया गया था, पहले के ही कुछ तड़केदार मसालों को इस बार भी पेश कर दिया गया है जैसे रात के चावल को सुबह नाश्ते में फ्राई करके खाया जाता हैं।

यह भी देखे:- दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च, बुकिंग अभी से हो चुकी है स्टार्ट

दर्शकों को थोड़ी कसक सी महसूस हुई

Mirzapur Season 3 Review के अनुसार कुछ पॉइट्स ऐसे भी है जहाँ दर्शकों को थोड़ी कसक सी महसूस हुई व मिर्जापुर जैसी सीरीज में भौकाल बढ़ना चाहिए था, लेकिन यहां कम हुआ और इसका वजह कहीं ना कहीं डायरेक्टर है। पहले के मुताबिक इस सीजन मेंं वो बात नजर नहीं आयी जो दर्शकों ने उम्मीद की थी हालांकि ट्विस्ट और हंगामा कम नहीं हुआ है। इस सीजन को बहुत शानदार तो नहीं लेकिन शानदार कहा जा सकता है और अगर आप मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन को देख चुके है तो आपको इस तीसरे सीजन को देखने की उत्सुकता होगी ही, इस सीजन में कुल 10 एपिसोडस होने वाले हैं।

इस सीजन की कास्टिंग:-

अभिनेता

किरदार का नाम 

अली फ़ज़लगुड्डू पंडित
पंकज त्रिपाठीअखंडानंद त्रिपाठी
रसिका दुग्गलबीना त्रिपाठी
 श्वेता त्रिपाठीगोलू गुप्ता
हर्षिता गौरडिम्पी पंडित
राजेश तैलंगरमाकांत पंडित
शीबा चड्ढावसुधा पंडित
शाजी चौधरीजैसा कि मकबूल ने बताया
विजय वर्मा भरत त्यागी
शाहनवाज प्रधान परशुराम गुप्ता
अंजुम शर्माशरद शुक्ला
 लिलिपुट फ़ारूक़ीदेवदत्त त्यागी

यह भी देखे:- जुड़वाँ बच्चों के 2 पिता! का तड़का लगाने आ रही है कॉमेडी फिल्म Bad Newz

कैसी है कहानी इस बार 

Mirzapur Season 3 Review
Mirzapur Season 3 Review, image via: @PrimeVideoIN

इस सीजन ने शुरू होने से पहले बहुत से ट्रेलर जारी कर दिए थे, जिसके कारण इसकी सीजन 3 की कहानी का अंदाज सभी ने पहले ही लगा लिया था। कहानी सीजन 2 से जुड़ी ही हुई है जिसमे अभिनेता दिव्येंदु, जो की मुन्ना भईया का कीदार निभा रहे थे, उन की मृत्यु हो चुकी है तथा कालीन भैया कोमा में चले गए है और इसी कारणवश गुड्डू भईया पावरफुल हो गए है। सीजन 3 में भी वही पहलू देखने को मिलेगा जो सीजन 1 और 2 में देखने को मिला था वो है, पूर्वांचल का बाहुबली कौन होगा? तथा शरद शुक्ला व शत्रुघन दोनों को ही पूर्वांचल की गद्दी चाहिए इसमेंं उनकी लड़ाई अभी भी जारी हैं।

गुड्डू भैया मिर्जापुर की गद्दी पर बैठे

Mirzapur Season 3 के अनुसार आगे सीजन में दिखाया जाता है जिसमें हमको पता चलता है की गुड्डू भैया मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ चुके है और इन सभी के बीच राजनीति का अलग खेला चल रहा है, कहानी के आगे के पात्र अर्थात की कहानी मेंं डिंपी और रॉबिन की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती है और गुड्डू भैया के साथ गोलू भी फॉर्म में नजर आ रही है। उनमें भी पहले से थोड़ा ज्यादा भौकाल देखने को मिल रहा है।

यह भी देखे:- आजादी के दिन आतंक मचाने आ रही है स्त्री, हो जाइए डरने के लिए तैयार

कालीन भइया की कुर्सी पर भी कब्जा: Mirzapur Season 3 Review

सभी बाहुबलियों की मीटिंग रखी गई है। जिसमे मीटिंग का मुद्दा ‘मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा?’ यह बनाया गया है लेकिन गुड्डू भइया खुद ही तय कर चुके हैं कि मिर्जापुर पर राज अब वह करेंगे और उन्होंने कालीन भइया की कुर्सी पर भी कब्जा कर रखा है इस पर एक ट्विस्ट है अब वो ट्विस्ट क्या है और मिर्जापुर के किरदार इस ट्विस्ट को कैसे हेंडल करते है, वो तो आप सभी को सीजन 3 देख कर ही पता चलेगा।

Mirzapur Season 3 Review

दर्शकों के अनुसार Mirzapur Season 3 Review इस प्रकार दिए हुए हैं:-

  • पहले और दूसरे सीजन के हिसाब से इस सीजन में थोड़ी कसक दर्शकों ने महसूस की हैं।
  • इस तीसरे सीजन में कहीं ना कहीं थोड़ी कमी डायरेक्टरों के कारण महसूस हुई हैं।
  • इस बार और बेहतर की उम्मीद करने वाले दर्शकों को इस बार निराश होना पड़ सकता हैं।
  • इस सीरीज के किरदारों ने अपनी भूमिका उसी तरह निभाई जितना दर्शकों ने उम्मीद किया था।
  • इस बार जितने ट्विस्टों की उम्मीद दर्शकों ने की थी सीजन 3 ने उसे केवल 59 प्रतिशत ही पूरा करने में सक्षमता दिखाई हैं।
  • दूसरे सीजन के बाद पूरे 4 साल बाद यह सीजन 3 आया है इसलिए दर्शकों की उत्सुकता इसमे ज्यादा हो रही हैं।
  • मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन आप सभी देख सकते हैं, लेकिन ज्यादा उम्मीद के साथ मत देखिएगा क्योंकि यह आपकी सारी उम्मीदों पर पनि फेर देगा, कहानी को आगे बढ़ाने के नजरिए से यह ठीक-ठाक हैं।
  • इस सीजन मेंं दर्शकों ने मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येन्दु शर्मा) की कमी को बहुत महसूस किया हैं।
  • कहीं-कहीं पर आपको भी कहानी थोड़ा स्लो जरूर लगेगी और सीजन पर ऐसा लगेगा की कहानी को जबरन ही खिचा जा रहा है ताकि बस 10 एपिसोड को पूरा करना है कैसे भी?
  • इस सीजन मेंं पहले की तरह ही लड़ाई, हमले और हत्याओं के सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जॉन स्टीवर्ट एडुरी का म्यूजिक भी जबरदस्त है।

यह भी देखे:- Kalki 2898 AD Box Office Collection DAY 5: 4 दिनों मेंं किया 500 करोड़ का आंकड़ा पूरा, जानें पाँचवे दिन की कमाई

rohini image
Rohini Thakur