IRCON Share Price: इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में आया उछाल, जानें इसका कारण

IRCON Share Price
IRCON Share Price, image via: @IrconOfficial

IRCON Share Price: IRCON International Ltd का 8 जुलाई को शुरुआती करोबार के साथ ही एक तेज उछाल देखा गया जिससे यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तथा IRCON Share Price में करीब 6% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते के कारोबारी दिन अर्थात शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों ने इसी तरह की उछाल दर्ज करवायी थी लेकिन कारोबारी दिन के समाप्त होने के साथ ही इसके शेयरों में न्यूनतम स्थिति बना ली थी हालांकि अभी की जो स्थिति देखी जा रही है उसमे इनके शेयरों की एक बहुत अच्छी शुरुआत हुई हैं।

IRCON International कौन सी कंपनी हैं? 

IRCON का पूरा नाम Indian Railway Construction International Limited अर्थात इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड है जो की रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का उपक्रम है जिसकी स्थापना कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत 28 अप्रैल, 1976 को की गई थी। इरकॉन इंटरनेशनल, या इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन), एक भारतीय इंजीनियरिंग और निर्माण निगम है, जो परिवहन अवसंरचना में विशेषज्ञता रखता हैं।

यह भी पढ़ें – Emcure Pharmaceuticals IPO: शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी का खुला IPO, इस दिन होगा क्लोज़

IRCON International क्या काम करती हैं?

IRCON International एक विशेषज्ञता प्राप्‍त निर्माण संगठन है, जो अवसंरचनात्‍मक क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों और सेवाओं के सम्‍पूर्ण आयाम में कार्यरत है, इसका प्राथमिक कार्य भारत और विदेशों में रेलवे परियोजनाओं का निर्माण करना है। IRCON ने जब से अन्य परिवहन और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्रों में भी अपना विस्तार किया है और दुनिया भर में अपने परिचालन के विस्तारित दायरे किए है तब से इसका नाम बदलकर इंडियन रेलवे इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया है तथा रेलवे तथा राजमार्ग निमार्ण, EHP उप-स्‍टेशन (इंजीनियरिंग और निर्माण), तथा MRTS IRCON की सक्षमता के प्रमुख क्षेत्र हैं।

पिछले पांच सत्रों में, IRCON Share Price में हुई बढ़त

दरअसल IRCON (Indian Railway Construction International Limited) में साल-दर-साल (YTD) 87.69% की भारी बढ़ोतरी हुई है जिसमें की शेयर की कीमत 50 दिनों की घातीय औसत चाल से अधिक है तथा IRCON Ltd का मार्केट कैप 30,632 करोड़ रुपये है और इसका अंकित मूल्य 2 रुपये प्रति शेयर है। अगर इन शेयरों की बढ़त की तुलना पिछले कुछ सत्रों से की जाए तो पिछले पांच सत्रों में, IRCON Share Price में कुल मिलाकर लगभग 20.22% की बढ़त हुई हैं।

शेयरों में तेजी

बात करे 8 जुलाई, सोमवार के इस शुरुआती कारोबारी दिन की तो सुबह से ही IRCON Share Price में तेजी के साथ करीब 10:47 बजे के आसपास शेयर 313.20 रुपये के शुरुआती भाव के मुकाबले 6% से अधिक की बढ़त के साथ 236.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे तथा शेयरों ने 6% से अधिक की बढ़त के साथ 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छू लिया हैं।

5 जुलाई को ₹ 279.6 पर हुआ था बंद

पिछले करोबार के आखिरी दिन अर्थात शुक्रवार 5 जुलाई को IRCON Share Price ₹ 288.5 पर खुलने के साथ, ₹ 316 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और ₹ 286.45 के न्यूनतम स्तर के साथ ₹ 279.6 पर बंद हुआ था तथा इनके शेयर्स के उच्चतम और निम्नतम स्तर की बात करें तो शेयर्स के लिए 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः ₹ 316 और ₹ 79 रहा था व इस दिन के लिए BSE वॉल्यूम 3,821,969 शेयरों का कारोबार बना हुआ नज़र आ रहा था।

यह भी पढ़ें – Bajaj Auto CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च, बुकिंग अभी से हो चुकी है स्टार्ट

इतने उछाल का कारण क्या हैं?

दरअसल IRCON Share Price में इतनी उछाल का कारण यह है की पिछले कुछ संभवित जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे के लिए कामकाज करने वाली IRCON इंटरनेशनल को ट्रैक इंस्टॉलेशन के लिए हाल में ही रेल विकास निगम लिमिटेड से 750 करोड रुपए का एक कांट्रैक्ट मिला है जिससे अब सभी निवेशकों को इस योजना का लाभ चाहिए जिस कारणवश वे इस कंपनी में निवेश करने के लिए अपनी उतसुकता जाहीर कर रहे है व बड़े निवेशक इसमें अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

दीर्घकालिक धारकों के लिए शानदार रिटर्न

IRCON International ने अपने सबसे कम स्तरता वर्ष 2019 में दर्ज कारवाई थी जिसमें कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2019 को करीब ₹40 के निचले स्तर पर थे जहां से निवेशकों को 608 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका था व IRCON Share Price ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 184 रुपए के लेवल से 57 फीसदी का रिटर्न और पिछले 1 साल में निवेशकों को ₹83 के निचले स्तर से 246 फीसदी का रिटर्न को चुकाने में अपनी समर्थता दर्ज कारवाई है IRCON International के शेयर की कीमत पिछले आधे दशक में 577% तक बढ़ गई है, जो दीर्घकालिक धारकों के लिए एक शानदार रिटर्न हैं।

कितना हैं IRCON काा राजस्व और ऋण? 

जानकारियों के अनुसार, IRCON International (IRCON Share Price) ने 2022-23 वित्तीय वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कर (TAX) के बाद 248.18 करोड़ रुपये का लाभ (PAT) दर्ज किया था तथा IRCON International ने मार्च 2024 तिमाही के दौरान कर के बाद अपने लाभ में 15.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्जी की है, जो 285.68 करोड़ रुपये है जिसमें अभी तक की अपनी आय IRCON ने करीब 5,441.72 करोड़ रुपये दर्ज करवाई हैं।

अभी IRCON International लगभग ऋण मुक्त

लेकिन वित्तीय वर्ष 2024 के ही मार्च की चौथी तिमाही के लिए अपनी फाइनेंशियल रिपोर्ट में, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राज्य के स्वामित्व वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी, नेट प्रॉफिट में 3.8% की वर्ष-दर-वर्ष की गिरावट की घोषणा की थी, जो ₹246.8 करोड़ तक पहुंच गई है तथा इरकॉन इंटरनेशनल की कुल शेयरधारक इक्विटी ₹59.1B और कुल ऋण ₹25.7B है, जो इसके ऋण-से-इक्विटी अनुपात को 43.5% तक ले जाता है व फिलाहाल अभी IRCON International लगभग ऋण मुक्त हैं।

यह भी पढ़ें – New order of FSSAI: बड़े फॉन्ट से खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास, रेडी टू ईट उत्पादों में भी कलर वार्निंग

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top