Hathras Road Accident: चंडीगढ़ से उन्नाव जा रही बस में हादसा, लगातार हाथरस में दूसरा बड़ा हादसा

Hathras Road Accident
Hathras Road Accident, image via: @ANINewsUP

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ कांड को लोग भूल ही नहीं पाए थे और फिर एक और भयभीत कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें हाथरस जिले में 11 जुलाई गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित हो कर रास्ते में खड़े कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी। इस Hathras Road Accident के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।

Hathras Road Accident में हुआ क्या है?

दरअसल एक प्राइवेट बस चंड़ीगढ़ से उन्नाव जा रही थी और यह हादसा हाथरस के सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर बस का नियंत्रण खो जाता है और बस सीधा कंटेनर से जा टकराती है और इस हादसे को अंजाम देती है। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अभी 24 से ज्यादा लोग घायल हुए है, इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को कहा भेज गया?

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और आस-पास के लोगों ने हादसे से घायलों की सहायता करने के लिए जुट गए। इन घायलों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिनकी  घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है उनके नाम है –

  • काला, बस चालक, निवासी चंडीगढ़
  • आदेश यादव पुत्र कांशीराम, निवासी उन्नाव

यह भी देखें:- 800 छात्र से ज्यादा HIV संक्रमित 47 छात्र की मौत, HIV संक्रमित होने का कारण भी दर्दनाक

चीफ मेडिकल ऑफिसर ने क्या कहा?: Hathras Road Accident

उत्तरप्रदेश के जिले हाथरस के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ मंजीत सिंह ने Hathras Road Accident की जानकारी देते हुए बताया की घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिनमें से कुछ घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। उस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। 

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भी हुआ था ऐसा ही हादसा

Hathras Road Accident जैसा हादसा इससे पहले बुधवार को  को लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भयानक हादसा हुआ था। जिसमें 18 लोगों की मौत के साथ 19 लोग घायल हुए थे। ये बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी तभी एक बस, दूध के टैंकर से टकरा गई। बिहार सरकार ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात की है।

हाथरस में बस हदसे से हुए घायलों के नाम –

  • गोपाल पुत्र ब्रजबहादुर (42 वर्ष लखनऊ)
  • अरुण पुत्र राम लखन (26 वर्ष लखनऊ)
  • संदीप पुत्र चंद्रपाल  (18 वर्ष उन्नाव)
  • सुमित पुत्र राजकुमार (18 वर्ष)
  • रामवीर पुत्र शिवराज (26 वर्ष उन्नाव)
  • बबलू पुत्र नंद किशोर (32 वर्ष)
  • साहिल पुत्र इम्तियाज़ (7 वर्ष बांस गरखा)
  • मंजय पुत्र नंदू ठाकुर (22 वर्ष बिहार)
  • पिंटू पुत्र सियाराम (25 वर्ष संगरूर)
  • अनस पुत्र इदरीस (19 वर्ष फतेहपुर)
  • वरुण पुत्र लखन (9 वर्ष उन्नाव)

यह भी देखें:- वर्ल्ड चैम्पीयन युवराज सिंह को क्यों किया बिल्डर ने परेशान?

हाथरस में बस हदसे से हुए गंभीर घायलों के नाम –

  •  एक अज्ञात व्यक्ति
  • रजनी पुत्री चंद्रपाल (20 वर्ष उन्नाव)
  • सौरभ पुत्र राजेश (35 वर्ष लखनऊ)
  • वरुण पुत्र श्रीकृष्ण (30 हरदोई)
  • संतराम पुत्र जियालाल (40 वर्ष)
  • दीपू पुत्र नस्तर (20 वर्ष उन्नाव)
  • कांति पुत्र छोटा (50 वर्ष हरदोई)
poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top