Jhansi: लेखापाल का पद मिलते ही पत्नी ने क्यों छोड़ा कारपेंटर पति को?

Jhansi
Jhansi, image via: Punjab Kesari

Jhansi: उत्तरप्रदेश के Jhansi से एक अचरज में डालने वाली खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने पति को धोखा दिया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त लेखापालों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए जा रहे थे तभी वहाँ एक युवक महिला लेखापाल को अपनी पत्नी बताने लगा। जहां पर पत्नी ने पति के साथ किए वादे को भूला कर अपनी राह चुनने का फैसला किया है। यह वैसा ही केस बताया जा रहा है जैसे उत्तर प्रदेश के बरेली में ज्योति मौर्या का केस हुआ था।

युवक ने सुनाई आपबीती

दरअसल Jhansi के युवक के अनुसार नीरज विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने रिचा सोनी नाम की लड़की से ढाई साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों ओरछा के मंदिर में शादी करके बहुत खुश थे और अपना संसार बसाने के वादे किए जा रहे थे। दोनों में बहुत प्यार था, वह एक दूसरे के बिना भी नहीं रह सकतें थे। नीरज एक कारपेंटर का काम करता था।

पत्नी रिचा ने इस दौरान आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जाहीर की तभी नीरज ने मेहनत-मजदूरी और कर्ज लेकर रिचा की पढ़ाई जारी रखी। रिचा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती रही और लेखपाल की परीक्षा में उसका सिलेक्शन हो गया। लेखपाल बनने के बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा और उसके परिजनों ने समझाया कि वह अब लेखपाल है, उसे नीरज कारपेंटर को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh Delhi HC: वर्ल्ड चैम्पीयन युवराज सिंह को क्यों किया बिल्डर ने परेशान?

Jhansi: नीरज का दावा, उसके पास सारे सबूत

हालांकि यह मामला पुलिस के पास है। पुलिस के जांच पड़ताल में नीरज विश्वकर्मा ने बताया की उसके पास शादी के सारे सबूत है और यह भी दावा किया की रिचा 18 जनवरी 2024 को उसे छोड़कर चली गई। नीरज ने कहा की परिवार ने न्यायालय में वाद भी पेश कर रखा है। नीरज ने कहा की वह सिर्फ इतना चाहता है कि पत्नी रिचा उसके साथ रहे और वह नौकरी भी करती रहे, उसे आपत्ति नहीं होगी। नीरज ने बताया की वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट कर परेशान हो गया है।

रिचा सोनी ने सारे सबूतों को नकारा

नवनियुक्त लेखपाल रिचा सोनी ने सारे सबूतों को नकारते हुए युवक के आरोप को झूठा बताया है और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। रिचा ने बताया है की हमारी कोई शादी नहीं हुई थी। हम कुछ दिन रिलेशन में रहे हैं इसलिए वह ब्लैकमेल कर रहा है। उसके द्वारा सभी दस्तावेज नकली हैं। फर्जी फोटो से वो धमकी देता था और बदनाम करने की कोशिश भी की है। नीरज बहुत गंदा लड़का है और उसने शराब पीकर कई बार मार-पीट की है। एक बार सब के सामने बीच सड़क पर मारा था, मैने कई बार कोतवाली पुलिस से शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की शादी में खूब थिरके John Cena, Kim Kardashian का भी देसी लुक दिखा

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top