Raayan Movie Trailer: धनुष की 50वी फिल्म का ट्रैलर हुआ रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे धनुष

Raayan Movie Trailer
Raayan Movie Trailer, image via: IMDB

Raayan Movie Trailer: 16 जुलाई 2024 मंगलवार को Raayan Movie Trailer रिलीज हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को ही देख कर दर्शकों को फिल्म देखने की दिलचस्पी बढ़ गई है और इस मूवी के ट्रेलर में धनुष का रोल काफी खतरनाक है। इस मूवी का ट्रेलर 16 जुलाई रिलीज हुआ और पूरी फिल्म को सिनेमाघरों में 26 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा। रायन को पहले 13 जून को रिलीज किया जाना था पर कुछ कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इस मूवी को धनुष के जन्मदिन से दो दिन पहले थियेटर पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के देखने धनुष के फैंस काफी उत्सुक हैं।

यह धनुष की 50वी फिल्म

इस फिल्म ‘रायन’ के निर्देशक और लेखक धनुष हैं, छायांकन ओम प्रकाश, प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स, और संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। इस फिल्म का संपादन प्रसन्ना जीके ने किया है। ₹100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म धनुष की 50वी फिल्म है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज करने की योजना है। इस फिल्म को वर्ष 2023 में अस्थायी शीर्षक के तौर पर D50 घोषित किया गया था क्योंकि यह फिल्म धनुष की 50वी फिल्म होगी।

यह भी पढें: Hindustani 2 Review: आखिर लोग इस मूवी को देख कमल हासन के सुप्रीम यास्किन के किरदार को ज्यादा क्यों पसंद कर रहे

Raayan Movie Trailer
Raayan Movie Trailer, image via: IMDB

इस फिल्म की कास्ट

इस फिल्म ‘रायन’ में मुख्य किरदार के रूप में धनुष (रायन), प्रकाश राज, एसजे सूर्या, कालिदास जयराम, सुदीप किशन, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, सेल्वराघवन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सरवणन है। यह फिल्म ‘रायन’ गैंगस्टर ड्रामा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कालिदास और संदीप, रायन के भाई की भूमिका निभाते है वहीं दुशारा उनकी बहन के किरदार में नजर आएंगी।

Raayan Movie Trailer का रिव्यू

Raayan Movie Trailer की शुरुआत से सीन डार्क है और काफी वायलेंस होने के साथ एक्शन सीन भी है। इस ट्रेलर में धनुष खून से रंगे हुए होते है और खून को धोते हुए एक शॉट से होती है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है जो एक गैंगस्टर माहौल तैयार करता है। इसके बाद कालिदास और संदीप के रोल को देखते है जो काफी गुस्से में दिखते हैं।

Raayan Movie Trailer में धनुष बहुत से लोगों पर हमला करते नजर आते है मानो ऐसा लगता है की वो ये सब बदला लेने के लिए कर रहे हैं। इसमें धनुष का साथ कालिदास और संदीप भी देते हैं। इस ट्रेलर में धनुष एक सीन में पुलिसकर्मी से बातचीत के दौरान काफी शांत नजर आते है।

फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट

इस फिल्म ने सेंसर की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और फिल्म ने CBFC से  ‘A’ सर्टिफिकेट भी मिल गया है। यह ‘रायन’ फिल्म धनुष की ‘वडा चेन्नई’ के बाद दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे रेटिंग मिल रही है। इस फिल्म ‘रायन’ का पहला गाना “अदंगाथा असुरन” 9 मई और “वाटर पैकेट” 24 मई को पहले ही रिलीज किया गया था। जिसमें अच्छे-खासे रिव्यू आए थे। इसके बाद 5 जुलाई को “रायन रम्बल” और 6 जुलाई को “ओडाथा दा ओडाथा दा” , “ओह राया” को रिलीज किया गया।

यह भी पढें: Most Awaited Movies Releasing on 15 August: पुष्पा 2 की जगह ये 5 धमाकेदार फिल्में हो रही हैं रिलीज

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top