IND vs PAK: 18 जुलाई गुरुवार को भारतीय क्रिकेट महिला टीम की स्टार Smriti Mandhana का 28वां जन्मदिन मनाया गया और 19 जुलाई को IND vs PAK मैच में भारतीय महिला टीम ने शानदार एशिया कप की शुरुआत कर पाकिस्तान को हराया। स्मृति मंधाना अपने शानदार बललेबाजी और लुक्स के चलते फैंस के दिलों पर हमेशा राज करती रही हैं। वह क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में होती हैं और उनके द्वारा किए गए पोस्ट और तस्वीरों को फैंस लाइक भी करते हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए।
कौन हैं Smriti Mandhana?
Smriti Mandhana का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनका एक भाई है। क्रिकेटर स्मृति अक्सर कहा करती हैं की उनको क्रिकेट खेलने का शौक अपने भाई को देखकर ही लगा था। उनके फैंस उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) भी कहते हैं। वह भारतीय क्रिकेट महिला टीम में बल्लेबाज की भूमिका निभाती है। स्मृति की बल्लेबाज बाएं हाथ और गेंदबाज शैली राईट आर्म स्विंग है।
एशिया कप 19 जुलाई से 28 जुलाई तक
इस बार एशिया कप में टोटल 8 टीमें भाग ले रही है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, UAE और ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया है। ग्रुप A और ग्रुप B की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और फिर उसके बाद फाइनल में एशिया कप महिला क्रिकेट T20 2024 के चैम्पीयन मिलेंगे। भारत एक मजबूत दावेदार है इसने 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। पहले दिन दो मैच हुए, IND vs PAK और UAE vs NEP जिसमें भारत और नेपाल ने क्रमशः जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर ने कहा “शोहरत के बाद बदल गए हैं कोहली”, जानें वजह
Smriti Mandhana की पर्सनल लाइफ
Smriti Mandhana की पर्सनल लाइफ के बारें में कहा जाए तो वह पलाश मुच्छल के साथ डेटिंग कर रही हैं। इस बात की पुष्टि दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर की है। उन्होंने बताया की वें 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। स्मृति और पलाश को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। पलाश मुछाल इंदौर, मध्य प्रदेश के एक भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता होने के साथ बॉलीवुड की फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। इन दोनों की शादी को लेकर अफवाह हो रही है।
11 वर्ष की आयु में चुनी गई अंडर 19 की टीम में
Smriti Mandhana का 9 वर्ष की आयु से क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है। उनको 11 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र अंडर 19 की टीम के लिए चुना गया था। क्रिकेटर स्मृति को भारतीय टीम के लिए डेब्यू 5 अप्रैल 2013 में T20 सिरिज़ में खेलने का मौका मिला और यह मैच बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ था।
वह इस पहले मैच में खेलते हुए 6 गेंदों में 39 रनों में, 4 चौकें की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अंडर 19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए। उनके अन्तर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो वह वर्ष 2016 में ICC Women’s World Cup में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी थी।
अपनी कप्तानी में RCB को दिलाई पहली ट्रॉफी
WPL में (RCB)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में स्मृति मंधाना में कप्तानी कर RCB को पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल प्रयास किया था। यह मैच 17 मार्च 2024 को हुआ था और WPL(Women’s Premier League) के फाइनल में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनने में कमियाब रही। IND vs PAK मैच में भी उन्होंने अपना सम्पूर्ण प्रदर्शन दिया।
यह भी पढ़ें: Farewell Speech में विराट का जिक्र किया एंडर्सन ने और कई दिग्गजों ने भी जिमी के बेहतर स्वास्थ की कामना की
भारत महिला टीम:- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान महिला टीम:- सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
IND vs PAK मैच की प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम की दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 4 ओवेरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गयी। दूसरी पारी में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत देकर भारतीय महिला टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।