Stree 2 trailer: स्त्री के खौफ के बाद अब सरकटे का आतंक, क्या अक्षय और कृति भी आएंगे नज़र?

Stree 2 trailer
Stree 2 trailer, image via: IMDB

Stree 2 trailer: सिनेमाघरों में हॉरर- कॉमेडी मूवी ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी और इसके बाद यह मूवी अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। यह साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इस मूवी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था जिससे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 180.76 करोड़ की कमाई की थी। ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने पहला टीज़र आधिकारिक रूप से 25 जून मंगलवार को जारी किया था। फिल्म के मेकर्स ने Stree 2 trailer, 18 जुलाई 2024 गुरुवार को रिलीज किया है। 

खूंखार सरकटे ने मचाया आतंक

‘स्त्री 2’ के इस ट्रेलर को देखने पर यह लग रहा है की इस बार चंदेरी गांव में आतंक कोई चुड़ैल नहीं बल्कि एक खूंखार सरकटे ने मचाया है। इस फिल्म का बैकग्राउंड काफी डरावना और आकर्षक लगता है जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। इस मूवी की कहानी में ट्विस्ट हो रहे हैं जो काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

यह भी पढें: USA के पूर्व राष्ट्रपति पर शख्स ने चलाई 5 गोली, ट्रम्प ने सुनाई आपबीती

फिल्म की कास्ट

‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक, छायांकन जिष्णु भट्टाचार्य है। यह फिल्म निरेन भट्ट द्वारा लिखित है। प्रॉडक्शन कंपनियां – मैडॉक  फिल्म्स और जियो स्टूडियोज है। इस फिल्म में सचिन-जिगर ने संगीत दिया है। इस फिल्म में पुराने किरदारों के साथ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। इस मूवी में मुख्य किरदारों में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगे।

Stree 2 trailer का रिव्यू

‘स्त्री 2’ के ट्रेलर की शुरुआत में पंकज त्रिपाठी की आवाज होती है जिसमें वो कहाते है की “स्त्री जा चुकी है और चंदेरी पुराण के खोए पन्नों में साफसाफ लिखा था कि स्त्री के जाते ही वो आएगा।” इतने में ही सवाल होता है की “कौन आएगा?” इसका उत्तर मिलता है – “वही जिसने उस वैश्या को मारकर स्त्री बनाया था। जिसे इतिहास सिर्फ एक नाम से जानता है।”

इस ट्रेलर में काफी डार्क सीन होता है इसी बीच एक अजीब सी जगह में सिरकटे को दिखाते हैं जो काफी डरावना होता है। वह उस गाँव से लड़कियों को गायब कर रहा है। इस डरावने सीन के बाद अभिषेक बनर्जी बहुत हसाने वाला सीन क्रिएट करते हैं। इसके बाद श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है जिसमें राजकुमार राव और उनके बीच की लव स्टोरी के सीन होते है। एक सीन में श्रद्धा कपूर सिर कटे से लड़ते नजर आ रही है जिसमें वह चोटी को हथियार के रूप में इस्तमाल करती हैं।

श्रद्धा कपूर ने शेयर किया पोस्ट

इंस्टाग्राम में श्रद्धा कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा – “ये रहा ट्रेलर! भारत का सबसे प्रतीक्षित गैंग चंदेरी के नए आतंक से लड़ने के लिए वापस आ गया है! इस साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने के लिए तैयार रहिए’।”

क्या अक्षय और कृति भी आएंगे नज़र

ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं की अक्षय कुमार का कैमिओ इस मूवी में हो सकता है। कोई कोई तो ये भी सोच रहें है की सरकटा के रोल में कहीं अक्षय तो नहीं। अफवाह यह भी है की कृति सेनन “भेड़िया”  के बाद इस यूनीवर्स में वापसी कर सकती हैं। कायसों की सही जानकारी तो केवल स्त्री 2 देखने के बाद ही समझ आयेगी।

यह भी पढें: समलैंगिक संबंध के आरोप में सूरज रेवन्ना हुए गिरफ्तार, 27 साल के युवक ने लगाया आरोप

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top