Paris Olympics 2024: 100 साल बाद पेरिस में फिर से ओलंपिक, इन खिलाड़ियों पे रहेगी नज़र

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024, image via: @OlympicsParis

Paris Olympics 2024: वर्ष 2024 का पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है जिसमें प्रतिभागी राष्ट्रों की संख्या 206 व कुल प्रतिभागी खिलाड़ी की संख्या 10,500 है। यह पेरिस 2024 ओलंपिक आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। 100 साल बाद पेरिस में फिर से ओलंपिक हो रहा है इससे पहले पेरिस में ओलंपिक 1900, 1924 और अब 2024 में हुआ है। Paris Olympics की ओपनिंग इस बार कोई ऑडिटोरीअम में नहीं ओपन एरिया में की जा रही है।

भारतीय समय के अनुसार यह Paris Olympics 2024 रात 11 बजे से प्रारंभ होगा तथा इस इवेंट की समाप्ति 11 अगस्त को होगी इस बीच पेरिस में होने वाले इस ओलंपिक में बहुत से बड़े-बड़े खेल खेले जाएंगे। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 का मैसकोट “The Phryges” है। इस बार इंडिया की ओर से PV Sindhu और शरद कमल बनेंगे ध्वजारोहक।

यह भी पढें:- Samsung Galaxy Ring: अब आपकी सेहत का ख्याल रखने आ गई है रिंग

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024, image via: @OlympicsParis

ओलम्पिक खेल क्या है?

ओलंपिक खेल एक एथलेटिक उत्सव है जिसकी शुरुआत प्राचीन ग्रीस में हुई थी और 19वीं सदी के अंत में इसे पुनर्जीवित किया गया था। हर चार साल पर होने वाले ओलम्पिक खेल के वर्ष को ओलंपियाड के नाम से भी जाना जाता है। ये दुनिया की सबसे प्रमुख खेल प्रतियोगिता है और इसमें दुनिया भर के एथलीट शामिल होते है तथा ओलम्पिक खेल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है।

चार प्रकार के होते हैं ओलंपिक खेल

कई देशों के लोगों को प्रतिस्पर्धा के लिए एक साथ लाने के उद्देश्य के साथ चलने वाले इस वैश्विक खेल ओलंपिक, एथलेटिक प्रतियोगिता दूसरों को प्रेरित करने और मानवता को एक बेहतर दुनिया बनाने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद करती है। ओलंपिक खेल चार प्रकार के होते हैं। जिसमें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक और यूथ ओलंपिक खेल शामिल है।

ओलंपिक का प्रतीक

ओलंपिक का मुख्य लक्ष्य किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना और ओलंपिक भावना में खेल के माध्यम से युवाओं को शिक्षित करके एक शांतिपूर्ण और बेहतर दुनिया के निर्माण में योगदान देना है, जिसके लिए मैत्री, एकजुटता और निष्पक्ष खेल की भावना के साथ आपसी समझ की आवश्यकता होती है। ओलंपिक का प्रतीक 5 छल्ले है जो की यह एक वास्तविक अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक है।

यह भी पढें:- जैस्मिन के कॉर्निया हुए डैमेज, आप भी बरतें ये सावधानी

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024, image via: wikimedia commons

क्या दर्शाते हैं ये 5 छल्ले?

ये छल्ले दुनिया के पाँच हिस्सों को दर्शाते हैं जो ओलंपिकवाद के लिए जीते गए हैं। ओलंपिक छल्ले अमेरिका, अफ्रीका, एशिया, ओशिनिया और यूरोप के क्षेत्रों के मिलन और ओलंपिक खेलों में दुनिया भर के एथलीटों की बैठक का प्रतिनिधित्व करते हैं। सभी पांच छल्ले आपस में जुड़े हुए हैं, जो इस बात का प्रतीक हैं कि कैसे खेल दुनिया को प्रतिस्पर्धा के लिए एक साथ लाते हैं।

Paris Olympics 2024 का आगाज

Paris Olympics 2024 का आधिकारिक आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, लेकिन तीरंदाजी के क्वालिफाइंग दौर एक दिन पहले शुरू हो गया है जिसमें पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम 25 जुलाई को क्वालिफाइंग/रैंकिंग दौर में उतरी है। इस तीरंदाजी के क्वालिफाइंग की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से की गई है। क्वालिफाइंग दौर में प्रदर्शन के आधार पर तीरंदाजों की रैंकिंग तैयार होगी, जिसके आधार पर वे पदक के लिए नॉकआउट मुकाबलों में उतरेंगे। इस दौर से तीरंदाजी की पांच स्पर्धाओं जिनमें पुरुष, महिला टीम और व्यक्तिगत मुकाबले और मिश्रित टीम स्पर्धा है उनका रास्ता तैयार हो जाएगा।

ओलंपिक खेलों में कैसा है भारत का प्रदर्शन?

Paris Olympics 2024 शुक्रवार रात 11 बजे से प्रारंभ होगा तथा भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण भी उपलब्ध होगा। बता दें की वर्ष 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक के बाद से ही ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है और भारत पहले के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन दे रहा है व सभी देशों के साथ खेल में भारत की भी एक अच्छी और अलग पहचान बन गई है।

यह भी पढें:- रील्स बनाते हुए 300 फुट गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्‍फलुएंसर, हुई मौत

भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024, image via: @OlympicsParis

वर्ष 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत ने अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते थे। जिनमें भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते, जो किसी भी ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वाधिक पदक हैं। भारत ने अभी तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं जिसमें 10 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। इस बार के भी Paris Olympics 2024 में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद लगी हुई है।

बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से है उम्मीदें

इस बार Paris Olympics 2024 में भारत को एक पदक की उम्मीद बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से है क्योंकि पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक्स में दो मेडल जीते हैं और अगर वे इस बार भी मेडल लाने में सफल हो जाती हैं तो ओलंपिक खेलों में हैट्रिक करने वाली वे भारत की पहली महिला बन जाएगी। प्रकाश पादुकोण का मानना है कि पेरिस ओलंपिक के लिए पीवी सिंधु अच्छी तरह से तैयार हैं और मेडल पर अपना कब्जा जमा सकती हैं। सिंधु समय के साथ अनुभवी हो चुकी हैं लेकिन उनके लिए मेडल सुनिश्चित करना आसान नहीं है परंतु उन्होंने इस बार और भी ज्यादा कड़ी मेहनत की हैं।

इस बार कितने खिलाड़ी ले रहे हैं Paris Olympics 2024 में भाग

इस बार के Paris Olympics 2024 में भारत ने अपने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है जिसमें इस बार भारत को अपने खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद है तथा ऐसे में भारत इस बार ओलंपिक में कितने मेडल जीतेगा इस पर सभी भारतीय और पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। 117 भारतीय ख‍िलाड़‍ियों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं तथा इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

इन खिलाड़ियों से है उम्मीदें

इस बार के Paris Olympics 2024 में भारत को बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, निशानेबाज मनु भाकर और स‍िफ्त कौर सामरा, राइफल मिक्स्ड टीम से संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन बबूता, रमिता जिंदल, डब्ल्स बैटमिंटन खिलाड़ी जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, वेटल‍िफ्टर मीराबाई चानू, बॉक्स‍िंग खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन जैसे खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद है। 

यह भी पढें:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान को एशिया कप के पहले मैच में ही धोया, स्मृति ने 18 को मनाया अपना जन्मदिन

इस बार तीरंदाजी से भी उम्मीदें

इन सभी के अलावा रेसल‍िंग कुश्ती से अंत‍िम पंघल और व‍िनेश फोगाट, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी टीम के खिलाड़ियों से भी भारत को बहुत सी उम्मीदे हैं क्योंकि पिछले ओलंपिक में इन खेलों में भारत का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। हालांकी भारत ने अभी तक तीरंदाजी से कोई भी पदक हासिल नहीं किया है इसलिए भी इस बार सभी को तीरंदाजी खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा ही उम्मीदे हैं।      

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top