पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मनोरंजन की दुनिया के चर्चित सितारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 

 हॉलीवुड स्टार लेडी गागा की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसके बाद एक से बढ़कर एक स्टार ने अपनी प्रस्तुति दी।

 समारोह में लेडी गागा, अया नाकामुरा, मरीना वियोटी, एक्सेल सेंट-सिरेल, जूलियट अरमानेट और अब्देलक्रीम ब्राह्मी ने कार्यक्रम को भव्य बनाया।

लेडी गागा ने फ्रांस के मशहूर गाना जिसे जिजी जियानमाइरे ने साल 1962 में गाया था "Mon truc en plumes" पर परफॉर्म किया।

 इस समारोह में लेडी गागा के प्रदर्शन को लेकर काफी हाइप था और लेडी गागा ने 62 साल पुराने इस गाने को गाकर एक बार फिर जिंदा कर दिया।

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में लेडी गागा ने ब्लैक आउटफिट के साथ गुलाबी रंग के फेदर्स को पेयर किया जिसमें वह बेहद ही अट्रैक्टिव नजर आईं।

 ब्लैक स्ट्रैपलेस टॉप, मैचिंग माइक्रो-मिनी शॉर्ट्स के साथ ओपेरा ग्लव्स पहने हुए थे और आउटफिट की लंबी ट्रेल थी, जिसे लोगों ने पकड़ा हुआ था।

ड्रेस, लुक और गाने ने ही नहीं बल्कि परेड ऑफ नेशंस के बीच में प्रस्तुति की शुरुआत और परफॉर्म करने वाले साथियों की स्टाइल ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वालों को विश करते हुए गागा ने समारोह की तस्वीरे X पर पोस्ट की ।

लेडी गागा ने आयोजन समिति की ओर से एक विशेष फ्रांसीसी गीत को गाने के लिए कहे जाने पर आभार व्यक्त किया।

चावल से ऐसे पाएँ चमकदार त्वचा 

चावल से ऐसे पाएँ चमकदार त्वचा