Tejashwi Yadav Reaction: चिराग को अपशब्द कहे जाने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Tejashwi Yadav Reaction

 

Tejashwi Yadav Reaction: चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान के परिवार को अपशब्द कहने के मामले पर राजनीति काफी गर्म हो गई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चिराग पासवान ने कहा कि सरेआम किसी की मां-बहन को गाली देना महिलाओं का अपमान है.

चिराग पासवान ने इसे बेहद दुखद बताया

चिराग पासवान ने कहा जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते वे अपने क्षेत्र की रक्षा कैसे कर पाएंगे? चिराग पासवान ने इसे बेहद दुखद बताया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि अगर कोई मेरे सामने राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसी बात करता तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करता.

Tejashwi Yadav Reaction: हम अपना भाषण दे रहे थे…

इस पर, आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. जो जनता के बीच है. हम अपना भाषण दे रहे थे. अब कोई सार्वजनिक रूप से जो कहता है वह मंच पर नहीं सुनाई देता है।”

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि हम अपना भाषण दे रहे थे. ऐसे में वीडियो किसने बनाया और कौन गाली दे रहा था? मुझे सुनाई नहीं दिया। लोग ऐसी ही बातें करते रहते हैं. वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. ऐसी बातें हर कोई समझता है. कई लोग हमें इसी तरह गालियां देते होंगे. इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए.

यह है पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब जमुई जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तो राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ में से किसी ने विजय प्रकाश को आवाज लगाई और चिराग पासवान की मां के लिए अपशब्द कहे. हालांकि घटना के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे.

राजद का मतलब झूठ, फरेब और बोलने की आदत…

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान की आंखें भर आईं. कहा कि गौतम बुद्ध और महावीर की धरती पर हमने अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. मुझे आप सभी से बहुत प्यार, स्नेह और समर्थन मिला है।’ मुझे उम्मीद है कि वही प्यार और स्नेह हमारे जीजाजी और जमुई लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती को भी मिलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि राजद का मतलब झूठ, फरेब और बोलने की आदत है। ये थी जंगलराज सरकार की सोच. वहां कुशासन की सरकार थी, जिसके बारे में हमने और आपने सुना है और उस याद को ताजा किया है.

indiahugenews.com

Scroll to Top