विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के  फाइनल में पँहुच चुकी है और उनका यह मैच 7  अगस्त रात 11:23 बजे अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होगा।

 विनेश फोगाट का सबसे पहला मुकाबला प्री क्वार्टर जापान की पहलवान वर्ल्ड नंबर 1 यूई सुसाकी से हुआ था जिसमें उन्होंने उसे 3-2 से हराया।

विनेश फोगाट का दूसरा मुकाबला क्वार्टर फाइनल यूक्रेनी पहलवान ओक्साना वासिलिवना लिवाच से हुआ जिसमे उन्होंने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बलाली गाँव में जन्मी विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान हैं।

 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर विनेस टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ करने वाली पहली पहलवान बनीं थी।

विनेश ने अब तक एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल और एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

 विनेश पहली बार 50 किग्रा में यह चुनौती पेश कर रही है। वे इससे पहले 53 किग्रा में खेलती थी, लेकिन इस बार वो अपना वजन कम करके यह ओलंपिक खेल रही है।

साल 2016 के रियो ओलंपिक में प्री-क्वार्टर में चोट के कारण वह बाहर हो गईं थी 2020 में टोक्यो ओलंपिक में विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर हार गई थीं।

टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश को बैन कर दिया  लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पेरिस ओलंपिक में अपनी धाकड़ वापसी की।

विनेश ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 48 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता था।

भारत और दुनिया के फेमस यूट्यूबर्स की जाने कमाई।