आज के जमाने मे इंटरनेट एक प्रयोग क्रिया के लिए नहीं बल्कि एक बेसिक जरूरत बन चुकी है जिसके बिना आज के डिजिटल युग को नहीं चलाया जा सकता है। 

 भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें नंबर पर है तथा भारत ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत दुनिया में 85वें नंबर पर है।

भारत में ब्रॉडबैंड की स्पीड 63.99 MBPS रिकॉर्ड की गई है तथा मोबाइल इंटरनेट की स्पीड भारत में 107.03 MBPS रिकॉर्ड की गई है।

भारत के ऐसे कुछ शहर हैं  जहां इंटरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा और अच्छी है और यह शहर दिल्ली, मुंबई को इंटरनेट के मामले में पीछे छोड़ता है।

सबसे पहला शहर इंटरनेट स्पीड के मामले मे चेन्नई आता है जहां अब तक का सर्वाधिक स्पीड रिकॉर्ड किया गया। चेन्नई मे इंटरनेट की स्पीड 51.07 MBPS रिकॉर्ड की गई है।

 इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत क दूसरा शहर बैंगलोर आता है यहाँ की इंटरनेट स्पीड 42.50 MBPS तक की रिकॉर्ड की गई है, यह शहर नेटवर्क स्पीड के साथ इंटरनेट स्पीड के मामले मे भी आगे है।

 भारत के इंटरनेट स्पीड शहरों ने तीसरे नंबर पर हैदराबाद है जहां इंटरनेट स्पीड 41.68 MBPS तक की रिकॉर्ड की गई है पर्यटक स्थल होने के कारण इंटरनेट स्पीड लोगों को सुविधा प्रदान करती है।

इन शहरों के बाद देश की राजधानी का नंबर आता है जिसमें की दिल्ली में इंटरनेट की स्पीड 32.39 MBPS मिलती है व दिल्ली इंटरनेट स्पीड के मामले में देश में 5वें स्थान पर है।

 अगर हम बात देशो की इंटरनेट स्पीड की करें तो इसमे सबसे पहले जर्सी आता है जहां इंटरनेट की स्पीड 264.52mbps है। जर्सी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है।

देश मे ही इंटरनेट स्पीड के मामले में दूसरे नबर पर लिकटेंस्टीन है जहां स्पीड 246.76 MBPSव तीसरे नंबर पर मकाओ है जहां पर 231.40 MBPS की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने की एक बार फिर से मारवल मे वापसी