2021 की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल “फिर आई हसीन दिलरुबा” रोमांटिक थ्रीलर फिल्म 9 अगस्त को Netflix पर रिलीज की गई है।

इस फिल्म के निर्देशक जयप्रद देसाई, लेखक कनिका ढिल्लन और प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो प्रोडक्शंस,टी-सीरीज फिल्म्स है। 

इस फिल्म के मुख्य किरदार में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल, आदित्य श्रीवास्तव, सानंद वर्मा और भी कई कलाकार शामिल हैं।

 “फिर आई हसीन दिलरुबा” की कहानी समझने के लिए इसके सीक्वल“हसीन दिलरुबा” मूवी की कहानी को देखना होगा क्योंकि यह पार्ट उसके आगे का बताया गया है।

 इस फिल्म में पुराने किरदारों के साथ नए किरदारों की एंट्री से बहुत कुछ ट्विस्ट होता है और इस फिल्म के गाने दर्शकों का ध्यान खींचते हैं।

इस फिल्म की कहानी में रानी और रिशु के अलावा एक नये व्यक्ति की एंट्री हुई है जो रानी के प्यार में पड़ गया है। वहीं रानी और रिशु आगरा में पुलिस से बचते हुए भागने का प्लान बनाते हैं।

 फिल्म के रिव्यू के बारें में कहा जाए तो दर्शकों के अनुसार कहानी काफी स्लो थी पर कुछ जगहों पर इंटरेस्टिंग होने के साथ फिल्म हिट रही।

 इस फिल्म में दर्शकों को अभिमन्यु और तापसी पन्नू का किरदार पसंद आया है और तापसी का रोल काफी अट्रैक्टिव है।

जिमी शेरगिल भी फिल्म में एक नए पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाई दिए जो काफी दमदार रोल में हैं।

 इस फिल्म के स्क्रीनप्ले, लाल और डार्क कलर पैलेट और बैकग्राउंड सीन्स साथ ही सस्पेंस होने से पिछली बार से काफी अच्छे रिव्यू सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं।

जानिए किस अभिनेत्री से हुई है चैतन्य की सगाई, नागार्जुन ने भी दी बधाई